द ग्रेट इंडियन कपिल शो: ED शिरन ने की कप्पू शर्मा की बेइज्जती! सुनील ग्रोवर की बातें सुन हैरान रह गए सिंगर

0

द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में इस बार इंटरनेशनल सिंगर और 4 बार ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर चुके ED शिरन नजर आएंगे। इस शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें वह शो की कास्ट के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं। साथ ही शाहरुखखान का हुक स्टेप और उनकी फिल्म का डायलॉग भी सुना रहे हैं। प्रोमो में सुनील ग्रोवर से लेकर कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक उनके साथ मजेदार बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट प्रोमो में सिंगर ED शिरन पहुंचे। कपिल ने उनका स्वागत किया। बताया कि यह अपने 150 मिलियन रिकॉर्ड बेच चुके हैं। कृष्णा ने कहा कि लोग बोलते हैं कि नेटफ्लिक्स पर एड नहीं आता। लो पूरा का पूरा ED शिरन रीन आ गया इधर। फिर कपिल सिंगर से कहते हैं कि आप उम्र में भले मेरे से छोटे हैं लेकिन इंग्लिश में मैं आपसे छोटा हूं। इसके बाद उन्होंने अपना एक पॉप्युलर गाना भी परफॉर्म किया, जिस पर ऑडियंस झूमती दिखाई दी।

एड शिरन को सुनील ग्रोवर ने किया हायर

कपिल ने एड शिरन से पूछा कि वह शाहरुख खान के घर गए थे। उनसे मुलाकात की थी। वीडियो देखा था। तो वह DDLJ का डायलॉग ‘बड़े बड़े शहरों में छोटी छोटी बातें होती रहती हैं’ बोलते हैं और कपिल के साथ एक्टर का हुक स्टेप भी करते हैं। और सबसे मजेदार चीज तो तब होती है, जब सिंगर हिंदी भाषा में एक गाना सुनाते हैं, जो उन्होंने खुद बनाया होता है। इसके बाद सुनील ग्रोवर उन्हें राजस्थान के एक प्रोग्राम के लिए हायर करते हैं, और ये सुनकर वह शॉक्ड रह जाते हैं।

17 करोड़ के कर्ज में डूबी हैं कंगना रनौत, 10 साल में 12 फिल्में हुईं फ्लॉप, 10 प्रॉपर्टीज की हैं मालकिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here