बालाघाट(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी मार्ग स्थित बंजारी माता मंदिर के समीप उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब वारासिवनी रोड बनियाटोला की ओर जा रही एक चलती कार में अचानक आग लग गई । जिससे कार में सवार दंपत्ति ने तत्काल कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि ग्राम बनियाटोला के पटले परिवार डिंडोरी गया हुआ था और वह गुरुवार को डिंडोरी से वापस वारासिवनी मार्ग स्थित बनिया टोला आ रहे थे इसी दौरान बंजारी के पास दोपहर में अचानक यह हादसा हो गया। जहा चलती कार में अचानक धूआ निकलने के बाद उसमे आग लग गई और देखते ही देखते कार धू धू कर पूरी तरह जल गई ।हालांकि गनीमत रही कि धुआ निकलने का अहसास होते ही गाड़ी में सवार दंपति पति पत्नी तत्काल वाहन से निकलकर अपनी जान बचा ली। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कार में आगजनी के दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार और लोगों का हुजूम उमड गया। जिससे करीब 1 से डेढ़ घंटा ट्रैफक जाम रहा और लोगों को उस उक्त मार्ग से बड़े वाहन लेकर आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा । गनीमत रह रही कि इस घटना में कार में सवार दंपत्ति बाल बाल बच गए और कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। उधर मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने उक्त कार में लगी इस आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड टीम वाहन चालक नंदकिशोर बारमाटे, फायरमैन राहुल वैद्य, गौतम ब्रह्मे, उमेश ठाकरे, जितेंद्र कटरे सहित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।