धरती से सोना उगाने की तैयारी! इस कंपनी ने दिल्ली के नजदीक 500 करोड़ रुपये में खरीदे दो प्लॉट

0

देश की कई कंपनियां अब ‘जमीन’ में अपना भविष्य देख रही हैं। इसी को देखते हुए गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (जीपीएल) ने दिल्ली से सटे शहर में दो बड़े प्लॉट खरीदे हैं। इनकी कीमत 500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी का प्लान इन प्लॉट पर लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च करने का है। ऐसा होने पर कंपनी ऊंची कीमत पर इन लग्जरी आवासीय अपार्टमेंट को बेचेगी। कंपनी ने ये दो प्लॉट ई-नीलामी के माध्यम से ग्रुरुग्राम में खरीदे हैं। इस नीलामी का आयोजन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से किया गया था।

दिल्ली-एनसीआर में प्राइम लोकेशन पर लग्जरी घरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। वहीं गुरुग्राम में यह डिमांड कुछ ज्यादा ही है। यहां DLF ग्रुप पहले ही कई लग्जरी फ्लैट ऊंची कीमत पर बेचकर सुर्खियों में आ चुका है। शायद इसी को ध्यान में रखते हुए गोदरेज कंपनी ने ग्रुरुग्राम में इन प्लॉट को खरीदा है। एक प्लॉट का आकार 3.6 एकड़ और दूसरे का 2 एकड़ है। इन्हें कुल 515 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।

प्राइम लोकेशन पर हैं ये प्लॉट

कंपनी ने जो दो नए प्लॉट खरीदे हैं, वे गुरुग्राम की प्राइम लोकेशन पर मौजूद हैं। इनमें बड़ा प्लॉट गुरुग्राम की हॉट लोकेशन गोल्फ कोर्स रोड माइक्रो-मार्केट में है। वहीं छोटा प्लॉट एनएच 48 के पास सेक्टर 39 में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here