धर्म परिवर्तन के आरोप में दो व्यक्ति को पुलिस ने लिया अभिरक्षा में, पुछताछ जारी

0

रूपयों का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने वाले दो व्यक्तियों को ग्राम पंचायत ददिया के दिनेश बिसेन सहित अन्य युवाओं ने ५ अक्टूबर की रात्रि में पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने प्रार्थी दिनेश बिसेन की रिपोर्ट पर बालाघाट निवासी शिवराम श्रीनाथ, बकोड़ा निवासी संजीव राव के खिलाफ म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम २०२१ की धारा ३, ५ भादवि की धारा ५०६, ३४ के तहत मामला पंजीबध्द कर लिया है एवं पुलिस ने आरोपियों को अभिरक्षा में रखकर पुछताछ कर रही है।

धर्म परिवर्तन करवाने के लिए दवाब बनाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग

आपको बता दे कि नगर मुख्यालय से लगभग ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत ददिया में धर्म परिवर्तन करवाने के लिए ग्रामीणजनों को २५-२५ हजार रूपये देेने का प्रलोभन पूर्व में भी दिये जाने की जानकारी मिल रही थी परन्तु धर्म परिवर्तन करवाने वाले सामने नही आ रहे थे जिसके कारण ग्रामीणजन कुछ नही कर पा रहे थे। ५ अक्टूबर की रात १० बजे ग्राम ददिया निवासी दिनेश बिसेन के घर मेें बाहर के दो लोग आये और उन्होने श्री बिसेन से बोले कि आप लोग हिन्दु धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपना लो जिसके एवज में २५००० रूपये एक परिवार को ईसाई धर्म में जुडऩे पर मिलेगें और आप दुसरा परिवार जोड़ते हो तो ५० हजार रूपये मिलेगें इस तरह रूपयों का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था और हिन्दु धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म नही अपनाओगें तो आप लोगों का अहित हो जायेगा कहकर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। जिसके बाद दिनेश बिसेन ने उनका परिचय पूछा तो उन्होने बताया कि हम लोग ईसाई धर्म के फास्टर है जिसमें एक व्यक्ति के नाम शिवराम पिता मेहतर श्रीनाथ करूणा नगर वार्ड नं. १३ बूढ़ी बालाघाट, दूसरा व्यक्ति संजीव राव पिता महोदव महार बकोड़ा बताया। साथ ही उक्त व्यक्तियों के द्वारा ददिया के अन्य ग्रामीणजनों के घर पहुंचकर धर्म परिवर्तन करने के लिए दवाब बना रहे थे जिससे ग्राम में गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया था और तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी गई। ग्राम के दिनेश बिसेन सहित अन्य युवाओं ने ईसाई धर्म का फास्टर बताने वाले शिवराम श्रीनाथ एवं संजीव राव को पकड़कर पुलिस के हवाले सौंप दिया है एवं रूपये का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने के लिए दवाब बनाने वालेे व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने प्रार्थी दिनेश बिसेन की रिपोर्ट पर आरोपी बालाघाट निवासी शिवराम श्रीनाथ, बकोड़ा निवासी संजीव राव के खिलाफ म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम २०२१ की धारा ३, ५ भादवि की धारा ५०६, ३४ के तहत मामला पंजीबध्द कर मामले को जांच में लिया है।

चर्चा में दिनेश बिसेन ने बताया कि विगत २-३ वर्ष से बाहर के कुछ लोगों के द्वारा धर्म परिवर्तन करवाने के लिए दवाब बनाकर लोगों को एक परिवार को जुडऩे पर २५ हजार एवं दुसरा परिवार को ईसाई धर्म से जोडऩे पर ५० हजार रूपये देने का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त है। साथ ही यह भी बताया कि ५ अक्टूबर की रात करीब १० बजे बाहर के दो व्यक्ति ग्राम में पहुंचकर रूपये देने का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने के लिए दवाब बना रहे थे जिसे ग्राम के युवाओं ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिये है। पुलिस प्रशासन से मांग है कि रूपयों का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने के लिए दवाब बनाने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करें।

चर्चा ग्राम पंचायत ददिया सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र भलावी ने बताया कि ५ अक्टूबर की रात्रि में बाहर के दो व्यक्ति आकर रूपयों का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने के लिए दवाब बना रहे थे और इस तरह की जानकारी पूर्व में भी लगी थी परन्तु कौन व्यक्ति बाहर से आ रहा है वहां स्पष्ट नही हो पाया था और ये लोग जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाते है जिससे समाज का विच्छेद हो रहा है एवं गांव में कई तरह की बुराई उत्पन्न होती है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने दो व्यक्तियों पर मामला पंजीबध्द कर लिया है हमारी मांग है कि इस तरह रूपयों का प्रलोभन एवं दवाब बनाकर धर्म परिवर्तन करवाने वालों पर सख्त कार्यवाही करें ताकि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में घटित हो सके।

दूरभाष पर थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि रूपयों का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने की रिपोर्ट ददिया निवासी दिनेश बिसेन के द्वारा की गई थी जिस पर बालाघाट निवासी शिवराम श्रीनाथ, बकोड़ा निवासी संजीव राव के खिलाफ म.प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम २०२१ की धारा ३, ५ भादवि की धारा ५०६, ३४ के तहत मामला पंजीबध्द कर लिया है एवं उक्त दोनों व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में रखकर पुछताछ की जा रही है, पुछताछ में धर्म परिवर्तन करने की बाते सही पाये जाने पर उन्हे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here