धान खरीदी केंद्र बिठली प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

0

किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम दिलाने और उन्हें बिचौलियों से बचाने के लिए शासन द्वारा प्रतिवर्ष समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाती है। ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल सके। लेकिन सोसाइटी के माध्यम से उपार्जन खरीदने वाले केंद्र प्रभारी किसानों से धान की खरीदी के नाम पर अवैध पैसों की वसूली कर रहे हैं ।ऐसा आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय किसानों ने उकवा के अंतर्गत आने वाले धान खरीदी केंद्र बिठली के प्रभारी सतीश अजीत को केंद्र से हटाए जाने की मांग की है ।जिन्होंने अपनी इस मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। उक्त मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय में सौपे गए ज्ञापन में किसानों ने धान खरीदी केंद्र प्रभारी सतीश अजीत पर धान खरीदते समय किसानों से 500,1000 रु मांगने, अच्छे धान को पाखड बताकर किसानों से पैसों की वसूली करने, किसानों से विड्रोल फॉर्म में हस्ताक्षर कराकर बैंक खाते से पैसे निकालने और दूसरे किसानों के खाते से धान चुराकर स्वयं के खाते में चढ़ाने का आरोप लगाया है। जिन्होंने धान खरीदी केंद्र प्रभारी को तत्काल हटने की गुहार लगाते हुए मांग पूरी ना होने पर सड़क पर उतरकर चक्का जाम किए जाने की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here