धान बेचकर जा रहे किसान पर असामाजिक तत्वों ने किया प्रहार

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम नेवरगांव स्थित पारधी राइस मिल के सामने अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार होकर संतोष कुमार सोनवाने के सर पर डंडे से प्रहार कर दिया गया। जो सतनाम परबोलिंग मैं अपनी धान बेचकर मोटी रकम के साथ अपने घर जा रहे थे। इस दौरान रुपये लूटने का प्रयास अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा किया जाना प्रतीत हो रहा है जिसमे वह असफल रहे। किंतु किसान को परेशान होना पड़ा जिसकी शिकायत पुलिस थाना वारासिवनी में दर्ज करवा दी गई है। मामले में पुलिस के द्वारा अज्ञात पर मारपीट का अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। इस घटना के बाद लोगों में डर लगा हुआ है जो पुलिस प्रशासन से उक्त मामले में कठोर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

यह है मामला

वर्तमान में किसानों के द्वारा अपनी उपज कृषि उपज मंडी में लाकर विक्रय की जा रही है या सीधे राइस मिल में ले जाकर व्यापारियों को दी जा रही है। यह कार्य किसानों के द्वारा अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने और फसल लगाने के लिए किया जा रहा है। क्योंकि वर्तमान तक समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ नहीं हो पाई है। इसी कड़ी में किसान संतोष कुमार सोनवाने 35 वर्ष सिवनघाट निवासी अपनी उपज लेकर सतनाम परबायलिंग नेवरगाव मैं आए हुए थे। जहां पर उनके द्वारा अपनी करीब 80 क्विंटल धान बेच दी गई जिसमें उनके द्वारा राइस मिल मालिक से अपनी उपज का मूल्य करीब 2.50 लाख रुपये लेकर जा रहे थे। वह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी करीब 400 मीटर दूरी स्थित पारधी राइस मिल के सामने एक मोटरसाइकिल में दो अज्ञात युवकों के द्वारा आकर उनके सर पर लाठी से प्रहार कर दिया गया। जिसमें वह गाड़ी रोक कर खड़े हो गए और सर से खून निकलने लगा जिस पर खुद को असुरक्षित समझते हुए वह उक्त दोनों युवको पर हावी होने का प्रयास किया। नेवरगांव में उपचार करा कर राइस मिल मालिक के साथ पुलिस थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

घायल संतोष सोनवाने ने बताया कि मैं सिवनघाट रहता हूं धान बेचने के लिए आया था जिसका पेमेंट लेकर मैं राइस मिल से अपनी मोटरसाइकिल से निकला। तभी पीछे से एक बाइक में दो व्यक्ति आये और पीछे बैठे व्यक्ति ने डंडे से मेरे सर पर मार दिया। जिन्होंने रुक कर देखा कि मैं गिर गया क्या जब उन्होंने देखा की मोटरसाइकिल पर खड़ा है तो वह निकालकर नेवरगांव तरफ आ गये। फिर मैं भी नेवरगांव मेडिकल में आकर रुका मेडिकल वाले ने देखा की काफी खून निकल रहा है पहले इलाज कर लो कहा। जहां से घटना की जानकारी मैंने राइस मिल के सेठ को दी जिन्होंने आकर मुझे पुलिस थाने में लेकर आये। उन अज्ञात व्यक्तियों को पहले से पता रहा होगा वह पीछा करते हुए राइस मिल से 400 मीटर दूर आकर मुझे डंडा मारा फिर आगे नेवर गांव की तरफ निकल गये। मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है मैं उन व्यक्तियों को नहीं जानता हूं मुझे उनके द्वारा आकर कुछ नहीं कहा गया ना मैंने उन्हें कुछ कहा यह घटना 8 नवंबर की शाम 6 से 7 बजे की घटना है।

खैरलांजी जनपद सदस्य ललित ठाकुर ने बताया कि यह अप्रिय घटना है नेवरगांव में व्यापारी के साथ रात में ऐसी घटना हुई है। जिससे व्यापारी सुरक्षित नहीं है शासन प्रशासन और थाना प्रभारी से मांग है कि ऐसी घटना ना हो। क्योंकि लोग अपने व्यापार में पैसे लेनदेन में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं क्षेत्र में ऐसी घटना हुई है जो चिंता का विषय है। व्यापारी सुरक्षित नहीं है लोग घर से बाहर निकल नहीं पाएंगे क्योंकि आज उनके साथ हुआ है कल किसी और के साथ हो सकता है। इसमें थाना प्रभारी से चर्चा की गई तो उन्होंने बहुत कुछ बताया पर हम चाहते हैं कि मौका निरीक्षण कर उक्त अज्ञात व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही की जाये। क्योंकि वर्तमान में किसान अपनी उपज को लेकर मंडी या राइस मिल आ रहा है जहां उनका नकद पेमेंट होता है जिन पर असामाजिक तत्व निगरानी कर हमला कर सकते हैं इसलिए कठोर कार्यवाही होना चाहिए।

इनका कहना है

दुरभाष पर चर्चा में बताया कि मामले की जानकारी लगते ही तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली गई है पूछताछ की जा रही है सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं वर्तमान में जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here