वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम खापा स्थित कैप मार्ग पर जा रहा धान से भरा ट्रक मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे अचानक पलट गया जिसमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ है जिसका परिवहन ट्रांसपोर्ट के द्वारा किया जा रहा है और खापा जिले का सबसे बड़ा कैप है जहां जहां पर धान का भंडारण किया जा रहा है जिसके लिए रोजाना सैकड़ों ट्रक आना-जाना ट्रक आना-जाना करते हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह ट्रक धान लेकर खापा कैप में भंडारण करने के लिए जा रहा था तभी खापा से कैप मार्ग के बीच में एक ट्रक पहले से खड़ा हुआ था जिसका टायर फट गया था। ऐसे में उक्त ट्रक चालक के द्वारा साइड से ट्रक निकालने की कोशिश की गई किंतु रोड कच्ची होने के कारण होने के कारण ट्रक के टायर स्लिप हो गए और बाजू के खेत में ट्रक पलट गया। इस दौरान ट्रक में सवार ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ट्रक से कूद गए जिसके कारण उन्हें किसी प्रकार की हानि नहीं हुई।