लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १० किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत धारावासी के अंतर्गत आने वाले कालीमाईटोला, मौसमी व मानूटोला के ग्रामीणों में विगत एक सप्ताह से खतरनाक तेंदुए का खौफ बना हुआ है। जिसकी वजह से ग्रामीणजन अकेले घर से बाहर निकलने में परहेज कर रहे है वहीं शाम होते ही डर के मारे घरों में दुबक रहे है।
पद्मेश न्यूज़ से चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि मौसमी की पहाड़ी से लगे ग्राम धारावासी, कालीमाईटोला, मौसमी व मानूटोला सहित अन्य टोले में अक्सर वन्य प्राणियों की आमद रहती है लेकिन तीन दिनों से तेंदुए का आतंक बना हुआ है जो शाम होते ही पहाड़ी से उतरकर पालतू जानवरों पर हमला कर रहा है।
२७ जनवरी को शाम के समय धारावासी से मौसमी आ रहे एक युवक के उपर तेंदुआ दौड़ गया था जिसके द्वारा शोर मचाने पर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दौड़कर उसकी जान बचाई और तेंदुआ पहाड़ी में भाग गया।