धारावासी सरपंच पर पंच व ग्रामीणों ने मनमानी करने का लगाया आरोप

0

नगर मुख्यालय से लगभग १० किमी. दूर ग्राम पंचायत धारावासी के अंतर्गत आने वाली ग्राम केवाटोला से मौसमी तक लाखों रूपयों की लागत से पंचायत के द्वारा सुदुर सडक़ का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है परन्तु यह निर्माण कार्य मजदूरों से न करवाते हुए जेसीबी मशीन से करवाया जा रहा है जिससे मजदूरों को रोजगार नही मिलने से ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त है। साथ ही पंच व ग्रामीणों ने धारावासी सरपंच श्रीमती गौरी मनीष बडघरे पर मनमानी करने एवं निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। आपकों बता दे कि ग्राम पंचायत धारावासी के केवाटोला से मौसमी तक मार्ग का लंबे समय से मरम्मत कार्य नही होने के कारण खस्ताहाल हो चुका है एवं बरसात के दिनों में आने-जाने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता था एवं लंबे समय से ग्रामीणजन सडक़ निर्माण की मांग कर रहे थे। जिसके बाद पंचायत के द्वारा लाखों रूपयों की लागत से वर्तमान में सुदुर सडक़ का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है और शासन के निर्देश है कि मिट्टी के कार्य मजदूरों से करवाकर रोजगार उपलब्ध करवाना है परन्तु धारावासी पंचायत में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध न करवाते हुए जेसीबी मशीन से सुदुर सडक़ का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था जिसका पंच व ग्रामीणजनों के द्वारा शुक्रवार को विरोध किया गया क्योंकि मनरेगा के तहत होने वाले सभी कार्य मजदूरों से करवाना है ताकि उन्हे १०० दिन रोजगार मिल सके। पंच व ग्रामीणों के द्वारा मशीन से सुदुर सडक़ का निर्माण कार्य का विरोध करने के बाद सरपंच-सचिव हरकत में आये और कुछ मजदूरों को काम पर लगाकर सुदुर सडक़ का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसके बाद ग्रामीणजनों का आक्रोश शांत हुआ।

दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत धारावासी सरपंच श्रीमती गौरी बड़घरे ने बताया कि ग्राम मौसमी से केवाटोला तक सुदुर सडक़ का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है और यह कार्य मजदूरों से करवाया जा रहा है, दुर से मुरम ट्रेक्टर में भरकर ला रहे है एवं निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जा रहा है, ग्रामीणों व पंचों ने जो आरोप लगाये है कि जेसीबी मशीन से निर्माण कार्य करवाने एवं अनियमितत बरतने का सभी आरोप निराधार एवं बेबुनियाद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here