सोमवार को जिले भर में देवउठनी ग्यारस मनाई गई इस दौरान बालाघाट जिला मुख्यालय लालबर्रा और वारासिवनी में विशेष रुप से लोगों द्वारा देवउठनी ग्यारस के लिए खरीदी की गई जिसमें गन्ने की दुकान बाजारों में सजी रही।
इस अवसर पर हिंदू धर्माबलंबी तुलसी और सालिकराम के विवाह के साक्ष्यी बने। वहीं दीपकों की लौ से घर आंगन जगमगाते रहे साथ ही आतिशबाजियों का दौर देर रात्री तक चलता रहा वही आंगनों मे बनाई कई अल्पनाऐं विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान तुलसी व सालिकराम की विशेष पूजा अर्चना का दौर शुभ मुहूर्त में किया गया।
देर शाम से ही लोगों के घर आंगन रौशनी से जगमगाते हुये दिखाई दिये वहीं बाजार में भी रौनक दिखाई दी। देवनी उठनी एकादशी पर्व पर पूजन सामग्री की दुकाने सिंघाड़ा दुकान एवं सब्जी बाजार में काफी रौनक देखी गई और महिलाओं के द्वारा पर्व में लगने वाली सामग्रियों की खरीददारी की गई।
इस पर्व पर सब्जी बाजार में विभिन्न प्रकार की भांजियां पहुंची जिसकी कीमत आसमान छू रही थी उसके बावजूद भी गृहणी महिलाओं ने पूजा के हिसाब से खरीदी की और गन्ने का मण्डप बनाकर सालिकराम की पूजा अर्चना की गई।
इस दौरान वारासिवनी नगर के अनाज गंज की प्रसिद्ध मंडई कृषि उपज मंडी प्रांगण में भरी जहां पर लोगों ने जमकर आनंद लिया।