लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने आज कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना राजोद के एएसआइ किशोरसिंह टांक को ग्राम संदला के बस स्टैंड से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एएसआइ किशोरसिंह टांक ने मामूली विवाद को लेकर फरियादी परमानन्द दय्या निवासी लाबरिया से 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। आज करीब 11 बजे ग्राम संदला स्थित बस स्टैंड पर रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने एएसआई को धर दबोचा। आरोपी एएसआई को लेकर लोकायुक्त पुलिस सर्किट हाउस सरदारपुर पहुंची है। जहां आगे की कार्रवाई जारी है। फरियादी परमानंद दय्या ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व फरियादी के भाई का किसी से झगड़ा हुआ था जिसमे धारा 294, 323, 506, 34 भादवी में एएसआई किशोर सिंह टांक ने प्रकरण दर्ज किया था। उक्त प्रकरण में फरियादी का नाम नहीं जोड़ने तथा प्रकरण में धारा ना बढ़ाने के एवज में रिश्वर मांगी थी।