जिले में आबकारी विभाग द्वारा विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते मनावर तहसील के ग्राम हनुमंत्या में रविवार को दोपहर में कार्रवाई की गई। इसमें आबकारी विभाग ने दबिश देकर 1800 किलो ग्राम महुआ लहान जब्त किया है। विभाग ने इसका सैंपल लेकर मौके पर ही महुआ लहान को नष्ट किया है। इस मामले में एक बाइक भी जब्त की गई है। वहीं 125 लीटर हाथ भट्टी शराब भी जब्त की गई है।
आबकारी विभाग ने मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के कुल 4 प्रकरण दर्ज किए है।
आबकारी विभाग द्वारा जो सामग्री जब्त की गई है, उसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। यह कार्रवाई आबकारी विभाग के सहायक आबकारी आयुक्त यशवंत धनोरा के मार्गदर्शन में की गई। इसमें सहायक आबकारी सुनील भट्ट, उपनिरीक्षक एसएन सिंगनाथ व प्रीति मंडलोई, मुख्य आरक्षक नारायण सिंह, आरक्षक बलबीर सिंह राठौड़ की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिले में इस तरह की कार्रवाई सतत की जा रही है। आदिवासी अंचल में इस तरह से शराब बनाने के मामले तेजी से बढ़ रहे है।