धूमधाम से मनाई गई भगवान झूलेलाल की जयंती

0

नगर मुख्यालय स्थित गुरू संगत दरबार में सिंधु सेना एवं पूज्य सिंधी पंचायत के द्वारा १० अप्रैल को भगवान झूलेलाल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। भगवान झूलेलाल की जयंती के अवसर पर गुरू संगत दरबार में विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें प्रात: ८ बजे सिंधु सेना के सदस्यों के द्वारा भगवान झूलेलाल जी का अभिषेक व पूजन अर्चन कर प्रात: ९ बजे बाईक रैली निकाली गई। इस दौरान आयोलाल-झूलेलाल के नारों के साथ नगर के चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए पुन: गुरू संगत दरबार पहुंचे जहां बालाघाट से पधारे महेश महाराज द्वारा मोदक पूजा संपन्न करवाई गई तत्पश्चात भगवान झूलेलाल जी की आरती के बाद लंगर का आयोजन किया गया है एवं शाम ५ बजे मनमोहक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान जमकर उपस्थितजनों ने नृत्य भी किया और यह शोभायात्रा नगर के चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए पांढरवानी के तालाब पहुंची जहां विधिवत मोदक एवं अन्य पूजन सामग्री का विसर्जन किया गया जिसके बाद सभी गुरू संगत दरबार पहुंचे और प्रसादी का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। पूज्य सिंधी पंचायत लालबर्रा सदस्य संजय चंदलानी नेे बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूज्य सिंधी पंचायत के स्वजातीय बंधुओं के द्वारा भगवान झुलेलाल जी का १०७४ वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से विविध धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें प्रात: ८ बजे भगवान झुलेलाल जी का अभिषेक व पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात सिंधु सेना के द्वारा बाईक रैली निकाली गई एवं दोपहर १ बजे बालाघाट से पधारे महेश महाराज के द्वारा मोदक पूजा संपन्न करवाई गई एवं हवन के पश्चात आरती कर लंगर का आयोजन किया गया एवं सभी ने लंगर ग्रहण कर धर्मलाभ अर्जित किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here