धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव

0

स्थानी सिंधी भवन में भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव को लेकर के सिंधी समाज के सामाजिक बंधुओं द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया

जिसमें प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूज्य सिंधी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रमेश रंगलानी द्वारा बताया गया कि हर साल की तरह इस साल भी भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसके चलते

21 मार्च को सिंधु भवन में सिंधी समाज के दादा-दादी, नाना-नानी का फैशन शो होगा । साथ ही सिंधी व्यंजनों के स्टाल लगाए जाएंगे । वही 22 मार्च को शाम 05 बजे सिंधु महिलाओं की स्कूटर रैली निकाली जाएगी । जो भगवान झूलेलाल के जयकारों के साथ शहर का भ्रमण कर वापस सिंधु भवन आएगी । 23 मार्च को बाइक रैली सिंधु भवन से रवाना होगी तथा शहर का चक्कर लगाते हुए वापस सिंधु भवन आएगी । इसी दिन सुबह 10.30 बजे सिंधी मोहलक स्थित झूलेलाल सांई मंदिर में और सुबह 11.30 पर सिंधु भवन में स्थित मंदिर में अभिषेक,हवन पूजन किया जाएगा । इसके बाद लंगर होगा । शाम 05 बजे सिंधु भवन से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी । जिसमें विभिन्न धार्मिक प्रसंगों पर आधारित सजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी । शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए मोती तालाब पहुंचेगी जहां आरती पूजन उपरांत मोदक तथा दिव्य ज्योति का विसर्जन किया जाएगा । इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष अमर मंगलानी (निरंकारी), वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश माधवानी, सचिव सुभाष छाबड़ा, कैलाश बालचंदानी, अमन नावानी एवं अशोक मोटवानी सहित इस प्रेस वार्ता में सामाजिकबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here