वारासिवनी थाना अंतर्गत वारासिवनी बालाघाट मार्ग स्थित ग्राम बनिया टोला के वैष्णो देवी मंदिर के पास में 11 फरवरी की देर रात टाटा जेस्ट कार में अचानक आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी। फिलहाल इसमें किसी प्रकार की जनहानि नही होने की सूचना प्राप्त हुई है। बताया जा रहा है कि कटंगी निवासी दुर्गा प्रसाद हटवार अपने परिवार के साथ बालाघाट शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। जहां से वह देर रात वापस वारासिवनी बालाघाट रोड होते हुए कटंगी जा रहे थे तभी बनिया टोला के वैष्णो देवी मंदिर के पास में अचानक कार में आग लग गई। जिसकी सूचना उन्हें साइड मिरर से पता चली तो उन्होंने तत्काल कार को रोका और सभी कार सवार नीचे उतर कर आग को रेत व मिट्टी से बुझाने का प्रयास किया परंतु थोड़ी बहुत आग जल्द ही आग की बड़ी लपटों में बदल गई और पूरी कार धू-धू कर जलने लगी। जिस पर परिवार के लोग हतप्रभ हो गए इसी दौरान आवागमन कर रहे राहगीरों के द्वारा उन्हें संभाला और तत्काल इसकी जानकारी वारासिवनी पुलिस एवं नगरपालिका वारासिवनी की फायर ब्रिगेड को दी गई। जिस पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया वहीं फायर ब्रिगेड में आग पर काबू पाया परंतु जब तक आग बुझती बहुत देर हो चुकी थी जिसमें पूरी कार जलकर खंडहर हो गई थी। जिस पर पुलिस के द्वारा 427 की नुकसानी पंचनामा कार्यवाही की गई। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी अपने परिचितों को दी जिन्होंने आकर आवश्यक कार्यवाही करवा कर पीड़ितों को अपने साथ लेकर गए। इस दौरान मार्ग में धू-धू कर जलती हुई कार से हर कोई हतप्रभ रह गया और आवागमन कर रहे लोगों ने खड़े होकर इस मंजर को अपनी आंखों से देखा।