धोनी ने दिया शानदार जबाव……इंजी भाई के साथ रन दौड़ने पर धीरे दौड़ना होगा नहीं तब मैं आऊट हो जाऊंगा

0

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी खेल से ब्रेक लेकर आनंद ले रहे हैं। धोनी ने हाल ही में एक इवेंट में सफलता के मंत्र और कड़ी मेहनत के महत्‍व के बारे में बातचीत की। धोनी ने अपनी सोचने के प्रोसेस के बारे में भी लोगों को बताया, जिसकारण वहां शानदार क्रिकेटर और महान कप्‍तान बन पाए थे। धोनी की कामयाबी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी लीडरशिप स्कूल बुक्स का हिस्‍सा बन चुकी है। इस दौरान धोनी से पूछा गया है कि अगर उन्हें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के साथ विकेट्स के बीच दौड़ना पड़े को वह क्या करने वाले हैं। धोनी ने कहा, ‘अगर मैं इंजी भाई के साथ दौडूंगा, तब यह जरूरी है कि मैं अपनी स्पीड कम कर लूं। अगर मैं अपनी स्पीड कम नहीं करूंगा, तब 100 प्रतिशत रन आउट होगा। धोनी की यह बात सुनकर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। गौरतलब है कि पाकिस्‍तान के पूर्व कप्तान की विकेट्स के बीच रनिंग उतनी अच्छी नहीं थी।
धोनी ने अपने करियर की सबसे छोटी टीम मीटिंग को याद कर कहा कि आईपीए के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनकी मीटिंग 1 मिनट तक चली थी। वैसे भी धोनी अपनी टीम मीटिंग्स को छोटा रखते हैं, चाहे वह सीएसके के लिए हो या टीम इंडिया के लिए रखी गई हो। धोनी ने कहा कि वह मैच के दिनों में सुबह सोना पसंद करते हैं, ताकि मैदान पर तरोताजा महसूस करें।
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 41 साल के एमएस धोनी ने 350 वनडे, 98 टी20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर 17266 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी। वहीं आईपीएल में वह सीएसके को चार बार चैम्पियन बना चुके हैं। धोनी के आईपीएल 2023 में खेलने की पुष्टि हो गई है और वह चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व भी करने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here