जिला धोबी रजक समाज के नेतृत्व में आज नगर के वार्ड नंबर 1 बूढ़ी में सांस्कृतिक भवन के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद बोध सिंह भगत समाजसेवी वीणा कनौजिया सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी और स्वजातीय बंधु मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री भगत ने कहा कि आदमी कितना ही बड़ा क्यों ना हो लेकिन उसके अंदर परोपकार की भावना अवश्य होना चाहिए उन्होंने कहा कि यदि समाज संगठित और एकजुट है तो बड़े से बड़े कार्य आसानी से किए जा सकते हैं उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य सभी की एकजुटता के चलते पूर्ण हो पाया है और इसे बेहतर बनाए जाने के भी सार्थक प्रयास होने चाहिए।
वही संगठन के जिला अध्यक्ष अशोक रजक ने कहा कि काफी वर्षों से सांस्कृतिक भवन के लिए प्रयास किए जा रहे थे और पूर्व सांसद श्री भगत के द्वारा सांस्कृतिक भवन के निर्माण को लेकर ₹5 लाख की राशि प्रदान की गई थी जिसके तहत यह सांस्कृतिक भवन बनकर तैयार हुआ है