नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर आज नगर के पीजी कॉलेज में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार में नई शिक्षा नीति के तहत संरचना चुनौती और भविष्य की संभावना विषय पर चर्चा की गई नई शिक्षा नीति छात्र-छात्राओं को होने वाले लाभ से उन्हें अवगत कराया गया इस सेमिनार में जिले के जाने-माने उद्योगपतियों ने भी नई शिक्षा नीति का समर्थन करते हुए पूर्ण सहयोग किए जाने की बात की उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से जहां एक और छात्र छात्राओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे वहीं दूसरी ओर उद्योगों के माध्यम से भी वे अपना भविष्य संवार सकते हैं।
इस कार्यक्रम के संदर्भ में कार्यक्रम के संयोजक पीएस कातुलकर ने कहा कि शासन के द्वारा प्रदेश में नई शिक्षा नीति 2020 लागू की गई है जिससे छात्र छात्राओं को आने वाले समय में रोजगार के शानदार अवसर प्राप्त होंगे इस विषय को लेकर का आयोजन किया गया था जहां पर जिले के उद्योगपतियों ने भी अपने विचार साझा किए।
इसी तरह गर्ल्स कॉलेज में भी नई शिक्षा नीति के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया जहां पर प्रथम वर्ष की छात्राओं को नई शिक्षा नीति की विशेषताओं से अवगत कराया गया