शाओमी कंपनी अगले महीने दिसंबर में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि सीरीज के वनीला मॉडल शाओमी 13 की जानकारी सामने आ गई है। लीक हुई फोन इमेज से पता चलता है कि शाओमी 13 सीरीज में नए डिजाइन का कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। नई सीरीज में शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन शामिल हैं। नए फोन इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है और फोन के डिस्प्ले का कॉर्नर थोड़ा कर्व्ड होगा.लीक के अनुसार फोन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में स्क्वेयर शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।रिपोर्ट के अनुसार फोन व्हाइट कलर में आएगा और कुछ दिन बाद कंपनी ने इसे दूसरे कलर ऑप्शन्स में पेश करेगी।इसके अलावा फोन में 4,800 एमएएच बैटरी यूनिट हो सकती है।
लीक से पता चला है कि शाओमी 13 स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्पले पैनल मिलेगा।वहीं, फोन के सेंटर में पंच होल नॉच मिलेगा।कंपनी दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है और डिस्पले का कॉर्नर थोड़ा कर्व्ड हो सकता है।कंपनी शाओमी 13 फोन में स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 प्रोसेसर ऑफर कर सकती है.इसके अलावा फोन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में स्क्वेयर शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. शाओमी 13 में कंपनी ने पावर बटन राइट एज साइड दिया गया।इसके अलावा स्मार्टफोन में टाइप–सी चार्जिंग पोर्ट सपोर्ट भी मिलता है।लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.2 इंच का है, जो फुल एचडी रेजूलोशन मिल सकता है।वहीं, शाओमी 13प्रो में क्यूएचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.65-इंच की ओलेड स्क्रीन होगी।प्रो मॉडल में 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और टेलीफोटो सेंसर भी हो सकता है।सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।
टिप्सटर योगेश बराड़ ने ट्विटर पर दावा किया कि शाओमी13प्रो थोड़ी बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है।हुड के तहत इसमें एक 4,800 बैटरी यूनिट हो सकती है।उम्मीद है कि कंपनी पिछले वेरिएंट की तरह ही फोन के बॉक्स में 120 डब्ल्यू फास्ट चार्जर देगी।फोन पैनल में कम से कम 120 एचझेड रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट होने की उम्मीद है।इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा दोनों मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी शामिल है।