नए साल के जश्न पर फिर सकता है पानी, इन राज्यों में बारिश के आसार

0

नए साल के जश्न की पूरी प्लानिंग हो चुकी है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश इसमें बाधा बन सकती है। IMD ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कई राज्यों में बारिश का अनुमान लगाया है।

अभी दिल्ली-NCR के साथ ही उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों, मध्य प्रदेश, राजस्थान में घना कोहरा है। मौसम विभाग का कहना है कि 2 जनवरी तक ऐसे हालात बने रहेंगे।

अगले 3-4 दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है।31 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना है।इसी तरह हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भी अगले 2-3 दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना है।आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि 31 दिसंबर से 3 जनवरी 2024 तक दक्षिणी तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होगी।31 दिसंबर और 1 जनवरी 2024 को तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश होने की भी संभावना है।

2 जनवरी तक कोहरे से नहीं मिली छूट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारतीय राज्यों में 2 जनवरी तक घने से बहुत घना कोहरा जारी रहने का अनुमान लगाया है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की भी भविष्यवाणी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here