नक्सलियों ने 3 वाहन जलाए

0

बालाघाट जिले की अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र लांजी थाना के देवरबेली चौकी अंतर्गत आरसीपीएलडब्लूइ योजना अंतर्गत निर्माणाधीन मार्ग देवरबेली से मलकुंआ के बीच चल रहे कार्य मे लगे एक ट्रक और 2 ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार देबरबेली-मलकुआ सड़क का निर्माण कार्य रायपुर निवासी ठेकेदार संजय अग्रवाल द्वारा करवाए जा रहा है। निर्माण कार्य के लिए लांजी निवासी ठेकेदार दिलीप पटेल के वाहन लगे हुए थे जिन्होंने नक्सलियों ने आग के हवाले किया है। जिसमे एक सीमेंट का ट्रक और दो राजस्थानी टेक्टर है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि निश्चित ही क्षेत्र में बीते दिनों से लगातार नक्सली गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना नक्सली द्वारा ही सड़क निर्माण के विरोध में की गई होगी।

घटना के बाद नक्सलियों की तलाश के लिए सर्चिंग पार्टी रवाना कर दी गई है। सड़क निर्माण में लगे वाहनों को जलाये जाने की घटना में टांडा और मलाजखंड दलम पर शक जाहिर किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार विगत कुछ समय से नक्सली क्षेत्र में सक्रिय बताये जा रहे थे। बताया जाता है घटना के दौरान 10 से 15 नक्सली मौजूद थे, वहीं इनके पीछे और नक्सलियों के होने की संभावना जाहिर की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here