कटगी तहसील मुख्यालय के वार्ड नंबर 8 सिवनी रोड़ में चोरों ने सूने मकान की खिड़की तोड़कर नगदी जेवरात सहित ₹75000 की चोरी कर ली कटंगी पुलिस में जितेंद्र जुम्हारे द्वारा की गई रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को जितेंद्र जुम्हारे अपनी पत्नी बच्चों के साथ अपने ससुराल जमुनिया छिंदवाड़ा चला गया था। 3 फरवरी को सुबह 7:30 बजे जितेंद्र की मामी शारदा बडघरे ने फोन करके जितेंद्र को बताई कि तुम्हारे घर के पीछे का दरवाजा खुला है। सूचना मिलते ही जितेंद्र जुम्हारेअपनी पत्नी बच्चों के साथ अपने घर कटंगी वापस आया। घर के दरवाजे का सामने का ताला लगा हुआ था ।किंतु दरवाजे के बाजू वाली खिड़की की कुंडली अंदर से टूटी हुई थी और खिड़की खुली हुई थी।