नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ जुड़ चुकी है और लगातार बैठकों का दौर जारी है बैठकों के माध्यम से नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा गहन मंथन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में 12 फरवरी को कांग्रेस कार्यालय में आवश्यक बैठक जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत के नेतृत्व में आहूत की गई जिसमें नगरी निकाय चुनाव को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस चर्चा के दौरान जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत ने बताया कि वरिष्ठ स्तर पर जिस प्रकार के निर्देश मिले हैं उसके आधार पर नगर पालिका अंतर्गत आने वाले तमाम वार्ड से पार्षदों के लिए केवल 1 नाम चयनित कर उसे पीसीसी को भेजा जाएगा उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को पर्यवेक्षक और गठित की गई समिति के द्वारा दिशा दी जाएगी वहीं उन्होंने कहा कि विवादित स्थिति ना बने इसके लिए गोपनीय तरीके से भी वार्डों का सर्वे कराया जाएगा ताकि एक जिताऊ उम्मीदवार सामने आ सके |
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा चुनाव को लेकर गठित की गई कार्यकारिणी के सदस्य पूर्व विधायक मधु भगत ने कहा कि कमेटी को एक प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसका बेहतर तरीके से पालन करते हुए पारदर्शिता पूर्वक उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और उन्हें टिकट दी जाएगी