नगर के दोहरे हत्याकांड में नया खुलासा

0

कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड रमेश भाई टाक के घर में हुई दोहरे हत्याकांड में नया खुलासा करते हुए इस मामले में गिरफ्तार आरोपी संतोष लिल्हारे की निशान देही पर उसके द्वारा अपनी नानी चंद्रवंशी लिल्हारे और मौसी फुलवंता सुलाखे की हत्या करने के बाद उसके घर से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात जप्त किए। जप्त किए गए सोने चांदी की जेवरात की कीमत करीब 10 लख रुपए बताई गई है ।। ज्ञात होगी 11 नवंबर को दिनदहाड़े संतोष लिल्हारे ने रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित रमेश भाई टॉक के मकान की केयरटेकर फुलवंता बाई सलाखे उसकी मां चंद्रवंशी लिल्हारे की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 3 नवंबर को संतोष लिल्हारे 40 वर्ष ग्राम नेतरा को गिरफ्तार किया था। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया था। विवेचना के दौरान मृतिका फूलवंता बाई के शोकाकुल परिजनों से पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि आरोपी संतोष द्वारा मृतिका फूलवंता बाई और चंद्रवंशी बाई की हत्या कर सोने चांदी के संपूर्ण जेवरात भी चोरी कर ले गया है ।मृतिका के परिजनों के कथनों के आधार पर जेवरात बरामद करने हेतु आरोपी संतोष लिल्हारे को पुनः अदालत से पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। जिसकी निशानादेही पर उसके द्वारा फूलवता बाई और चंद्रवंशी बाई की हत्या करने के बाद चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए । जेवरातों की कीमत करीब 10 लख रुपए बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here