बालाघाट कोतवाली पुलिस में नगर के लखेरा मोहल्ला मैं पिछले सप्ताह बद्रीनारायण बर्वे के सुने घर से हुई चोरी का खुलासा करते इस चोरी में उसके ही पड़ोसी और चोरी के जेवरात खरीदने वाले एक सर्राफा व्यवसाय को गिरफ्तार किया। बद्रीनारायण बर्वे ने जिस पड़ोसी पर भरोसा करके अपना सुना मकान छोड़ गए थे उसी पड़ोसी ने इस चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरी के सोने चांदी की जेवरात सर्राफा व्यवसायी को कम कीमत में बिक्री कर दिए थे। जिसके पास से 43000 रुपये के सोने चांदी के जेवरात जप्त किया गया। चोरी के आरोप में गिरफ्तार महेंद्र उर्फ विक्की संडे पिता किशोर शेंडे 30 वर्ष वार्ड नंबर 10 लखेरा मोहल्ला बालाघाट और सर्राफा व्यवसाय रोहित कुमार पिता राजेश कुमार सुराना 30 वर्ष वार्ड नंबर 18 धनराज काम्प्लेक्स मेन रोड बालाघाट निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखेरा मोहल्ला निवासी बद्रीनारायण बर्वे जो पलम्बर का काम करते हैं। 13 अगस्त को सुबह 6:00 बजे बद्रीनारायण बर्वे अपनी पत्नी पदमा बर्वे के साथ अपने घर और गेट में ताला लगाकर अपने ससुराल नागपुर चले गए थे जिन्होंने अपने पड़ोसी महेंद्र उर्फ विक्की को घर की देखरेख करने बोले थे। 20 अगस्त को 3:00 बजे बद्रीनारायण बर्वे अपनी पत्नी पदमा बर्वे के साथ घर आए सामने का गेट खोलकर अंदर गए घर के दरवाजे के लोहे की कुंडी टूटे हुई थी। घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था ।अलमारी और लाकर खुले थे लाकर में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमत 43 हजार रुपये और नगद 6000 रुपये नहीं थे। अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी कर लिए। इस चोरी की सूचना महेंद्र उर्फ विक्की ने ही 100 डायल को दी थी। चोरी की रिपोर्ट करने के लिए जब बद्री नारायण बर्वे कोतवाली पहुंचे तो उनके साथ महेंद्र उर्फ विक्की भी साथ में कोतवाली पहुंचा था। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल की ।जांच पड़ताल के दौरान पहले दिन महेंद्र उर्फ विक्की को पुलिस ने कोतवाली लाये, किंतु बद्रीनाथ बर्वे ने उसे छुड़ाकर ले गया था। किंतु कोतवाली पुलिस को जब पूरा यकीन हो गया कि यह चोरी महेंद्र उर्फ विक्की ने ही की है। तब उसे दूसरी बार कोतवाली लाकर पूछताछ की गई की गई तब उसने बद्रीनारायण बर्वे के सुनने मकान से चोरी करना स्वीकार किया और यह भी बताएं कि उसने चोरी के जेवरात नगर के सुराना ज्वैलर्स के घर बिक्री किया है। कोतवाली पुलिस ने महेंद्र उर्फ विक्की के निशानदेही सराफा बाजार स्थित सुराना ज्वैलर्स के यहां से महेंद्र उर्फ विक्की द्वारा बेचे गए जेवरात जिनमे चांदी की एक जोड़ी पेज बी चांदी के छे जोड़ी कड़े बच्चों के चांदी के तीन नग कमर खोजना चांदी के दो जोड़ी लॉकेट सोने के कान के लटकन एक जोड़ी सोने की नथनी एक नाक सोने के दोनों गले के लॉकेट बच्चों के जप्त किए गए। चोरी के जेवरात खरीदने के आरोप में सर्राफा व्यवसायी रोहित कुमार सुराना 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
चोरी की जेवरात खरीदने वाले सर्राफा व्यवसाय को धारा 411 के अंतर्गत आरोपी बनाया गया है- नगर पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा
नगर नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि 20 अगस्त को बद्रीनारायण बर्वे लखेरा मोहल्ला निवासी ने रिपोर्ट की थी। कि वह 13 से 20 अगस्त तक अपने पारिवारिक कार्य से बाहर थे। इस दौरान उसके घर में चोरी की घटना हुई है। उक्त सूचना पर तत्काल एफ आई आर दर्ज की गई। आसपास के मुखबिरों को सूचना एकत्रित करने लगाया गया ।हमें आसपास के लोगों द्वारा ही चोरी की घटना करने का संदेह हुआ और विक्की को थाने लाकर शक्ति से पूछताछ की तो उसके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया। जिससे चोरी के केस और जेवरात रिकवर किए गए। 13 अगस्त की रात्रि मैं ही विक्की ने चोरी की थी। उसके बाद वह पुलिस को चकमा देने बाहर चला गया था। जब पुलिस को सूचना देने के लिए परिवार के लोग आ रहे थे उनके साथ भी विक्की आया था ताकि परिवार वालों को उसे पर शक न हो। विक्की ने सोने चांदी के जेवरात और नगद 6000 रुपये चोरी किए थे। नगदी में से 2800 रुपए जप्त किया गया है बाकी उसने खर्च होना बताया। नगर पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि नगर के एक सर्राफा व्यवसायी को जानकारी होने के बाद भी उसके द्वारा बिना किसी वैध अन्य जानकारी के जेवरात खरीद लिए गए थे। उनको भी धारा 411 के अंतर्गत आरोपी बनाया गया है।