स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा तमाम तैयारियां की जा रही हैं। ताकि जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण में एक उचित स्थान मिल सके वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण को दिशा देने के उद्देश्य से अब नगर पालिका के कर्मचारी प्रतिदिन करीब 2 घंटा श्रमदान करेंगे ।
जिसको लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया के द्वारा नगरपालिका के सभागृह में कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस संदर्भ में चर्चा के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री मटसेनिया ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शीघ्र ही बालाघाट टीम पहुंचने वाली है जिसके द्वारा शहर की स्वच्छता को लेकर सर्वे किया जाएगा उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन के द्वारा शहर की स्वच्छता को लेकर कारगर कदम उठाए जा रहे हैं वही आज बैठक लेकर तमाम कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह 12 मार्च से करीब 2 घंटे श्रमदान कर इस अभियान को सफल बनाने में अपना अहम योगदान देंगे