नगर पालिका के परिसर में उस समय अचानक अफरा तफरी का माहौल मच गया जब एक विद्युत हाइड्रोलिक का कार्य करने वाला वाहन का ब्रेक फेल होने की वजह से अचानक 4 से 5 वाहनों को अपनी चपेट में लेते हुए नगर पालिका की बाउंड्रीवॉल दीवार से जाकर टकरा गया हालांकि इस घटना में कोई बड़ा हादसा तो नहीं घटा किंतु चार से पांच दो पहिया वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और वाहन मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा, वहीं विपक्ष के पार्षद इसे जानबूझकर भी करने वाली घटना बता रहे हैं और कह रहे हैं कि जिसे नगर पालिका का वाहन चलाने की अनुमति नहीं थी वह इस वाहन को चला रहे थे जो कि गलत है
आपको बता दे की बालाघाट नगर पालिका में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक नगर पालिका परिषद मलाजखंड का हाइड्रोलिक विद्युत वाहन नगर पालिका के परिसर में अचानक खड़े दो पहिया वाहनों को रौंदते हुए नगर पालिका परिसर की बाउंड्रीवॉल को जाकर टकरा गया जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एमपी 50 एल 0135 मलाजखंड नगर परिषद का वाहन है और वह बालाघाट में अभी वाहन नहीं होने की वजह से लगाया गया है जिसे 16 अगस्त को विद्युत विभाग में कार्य करने वाले जे.एल पारधी वाहन को हटा रहे थे तभी श्री पारधी के बताएं अनुसार उन्होंने जैसे ही वाहन का ब्रेक लगाने गए वैसे ही वाहन का ब्रेक फेल हो चुका था इस वजह से नगर पालिका में खड़े चार से पांच दो पहिया वाहन विद्युत वाहन के संपर्क में आ गए यह घटना उन्होंने जानबूझकर नहीं की है और उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें चौपाहीया वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस भी प्राप्त है हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि नगर पालिका के वाहन चलाने के लिए नगर पालिका में अलग से वाहन चालक होते हैं और उन्हें ही यह वाहन चलाना होता है किंतु श्री पारधी का कहना है कि आवश्यक काम को देखते हुए वह भी कभी कभी वाहन चलाते रहते हैं श्री पारधी द्वारा यह भी बताया गया था कि उन पर जो आरोप लग रहे हैं वह पूर्णत: निराधार है और यह घटना वाहन के ब्रेक फेल होने की वजह से हुई है
यह घटना को जानबूझकर किया गया है- शफकत खान
नगर पालिका के विधायक प्रतिनिधि शफकत खान द्वारा बताया गया कि यह घटना कोई अनजाने में नहीं की गई है यह घटना को जानबूझकर किया गया है क्योंकि बालाघाट नगर पालिका में विद्युत वाहन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है और कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए एक विद्युत वाहन बीते दिनों से नगर पालिका में लगाने का चल रहा है किंतु उनका वाहन नहीं लगाया जा रहा है और मलाजखंड नगर पालिका परिषद का वाहन लाकर नगर पालिका में लगाया जा रहा है जिससे बार-बार यह वाहन बालाघाट नगर पालिका में बुलाया जा रहा है इसलिए इस प्रकार का षड्यंत्र रचा जा रहा है कि इस वाहन को दुर्घटनाग्रस्त कर दोबारा ना बुलाया जाए, इसलिए इस प्रकार की घटना को किया जा रहा है
पहले इस मामले में पूरी तरह से जांच करेंगे – निशांत कुमार श्रीवास्तव
इस पूरे विषय को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशांत कुमार श्रीवास्तव द्वारा दूरभाष पर चर्चा के दौरान बताया गया कि जो घटना नगर पालिका के परिसर में हुई है वह किस कारण से हुई है क्या सही में गाड़ी का ब्रेक फेल हुआ था इन सब विषय को लेकर वह पहले पूरी तरह से पता कर और जांच कर मालूम करेंगे उसके बाद यदि लगा तो जे.एल पारधी पर कार्रवाई की जाएगी