नगर पालिका पर भाजपा का कब्ज़ा

0

20 जुलाई को बालाघाट नगर पालिका की मतगणना के पश्चात नगर सरकार की तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है बस इंतजार इस बात का है कि भाजपा अपने पार्षद दल का नेता अध्यक्ष चुने और नवगठित नगर पालिका का गठन करें। 18 पार्षदों की जीत के साथ बालाघाट नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा होना लगभग तय हो चुका है, कांग्रेस पार्टी ने अपने पिछले परफॉर्मेंस में सुधार करते हुए इस बार 11 सीट पर जीत दर्ज की तो वही चार सीट निर्दलियों ने जीत दर्ज की। 20 जुलाई को नगर पालिका परिषद बालाघाट के 33 वार्ड पार्षदों के मतों की गणना शासकीय पालीटेक्निक कालेज में निर्वाचित पार्षद प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर एवं कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, ज्योति ठाकुर एवं कामिनी सिंह ठाकुर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।
वार्ड नम्बर 1 में 2300 मतों से जीती अर्चना सोनी
नगर पालिका परिषद बालाघाट के 33 वार्ड के परिणाम कुछ इस प्रकार से रहे, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष और स्थानीय स्तर पर बेहद स्वच्छ छवि के अनिल सोनी की पुत्र वधू कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना सोनी वार्ड नंबर 1 में 2300 मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की।  इन्होंने 2930 मत प्राप्त कर अपने निक टतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी रितु वेदप्रकाश दवने को पराजित किया, भाजपा प्रत्याशी रितु वेदप्रकाश दवने ने 630 मत प्राप्त किया।
1330 मतों से जीते योगराज लिल्हारे
कुछ इसी तरह का परफॉर्मेंस वार्ड नंबर 2 में कांग्रेस प्रत्याशी योगराज लिल्हारे का भी रहा उन्होंने 1330 मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर शहर में दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की, इन्होंने 1887 वोट हासिल कर भाजपा प्रत्याशी बसंत पंवार को पराजित किया, बसंत पंवार को 575 मत मिले। वार्ड क्रमांक-03 में काग्रेस और भाजपा को मात देते हुए निर्दलीय आमराह खान ने 106 मतों से जीत दर्ज की, इस वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी आमराह खान ने 637 वोट प्राप्त कर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नजमा वी मंसुरी को हराया। नजमा वी मंसुरी को 531 मत प्राप्त हुए। वार्ड क्रमांक-04 में भी निर्दलीय विनोद बसेने ने दिग्गजों पर 117 मतों की जीत दर्ज की, इस वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी विनोद बसेने ने 573 मत प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी पवन कुमार लिल्हारे को हराया, पवन कुमार लिल्हारे ने 456 वोट हासिल किये थे। वार्ड क्रमांक-05 से कांग्रेस की लोहिना पंचेश्वर ने 149 मतों से जीत दर्ज की, इन्होंने 416 मतो के साथ दूसरे नंबर पर रही भाजपा प्रत्याशी मुनेश्वरी धर्मेंन्द्र को पराजित किया । विजयी प्रत्याशी लोहिना पंचेश्वर को 565 मत प्राप्त हुए। 
वार्ड नम्बर 6 में 46 मत से जीती रैना
शहर के बेहद हाई प्रोफाइल वालों में से एक वार्ड क्रमांक-06 से भाजपा की रैना सुराना बेहद चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 46 मतों से जीत दर्ज की, रैना सुराना ने 585 मत प्राप्त कर कांग्रेस प्रत्याशी अमरीन निशा को पराजित किया अमरीन निशा को 539 मत मिले । वार्ड क्रमांक-07 से कांग्रेस की खेमलता मराठे ने 182 मतों से जीत दर्ज की, खेमलता मराठे को जहां 362 वोट मिले वहीं इनकी प्रतिद्वदी रही भाजपा प्रत्याशी अनुसुइया खैरवार को 180 वोट मिले। इसी तरह वार्ड क्रमांक-08 से कांग्रेस के पूर्व पार्षद पन्ना शर्मा की धर्मपत्नी  गीता शर्मा ने 143 मतों से जीत दर्ज की, गीता शर्मा को 408 वोट मिले वहीं इनकी प्रतिद्वदी रहीं निर्दलीय प्रत्याशी अर्शी कमाल को 263 मत प्राप्त हुए।
शफकत फिर जनता की पसंद
वार्ड क्रमांक-09 से लगातार तीन चुनाव जीते आ रहे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पार्षद शफकत खान की धर्मपत्नी सायमा खान ने एकतरफा मुकाबले में 541 मतों से जीत दर्ज की। सायमा खान को 670 वोट मिले वहीं इनकी प्रतिद्वंदी रही भाजपा प्रत्याशी यमुना गंगाधर को 129 वोट ही मिल पाये । वार्ड क्रमांक-10 से निर्दलीय नरगिस समीर खान कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए 58 मतों से चुनाव जीत गई। नर्गिस समीर खान ने 473 मत प्राप्त किये वहीं इन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अशिया शेख मंसूरी को पराजित किया जिन्हें 415 वोट मिले थे।
सरिता गुड्डू उइके 592 मतों से जीती
वैसे तो बालाघाट नगर पालिका के 33 वार्ड में मीडिया जगत से जुड़े हुए तीन लोग अपनी किस्मत आजमा रहे थे उस में जीत मिली वार्ड क्रमांक-11 से सरिता गुड्डू उईके जो भाजपा की प्रत्याशी से 592 मतों के भारी अंतर से चुनाव जीत गए। सरिता उइके को 1129 वोट मिले वहीं इनकी प्रतिद्वंदी रही भाजपा प्रत्याशी श्रीमती आशा कुर्वेती 537 वोट ही हासिल कर पाई।  इसी तरह वार्ड क्रमांक-12 से भाजपा की सरिता केवलराम सोनेकर ने 77 मतों से जीत प्राप्त की । सरीता केवलराम को 411 मत मिले वहीं इन्होंने 334 वोट हासिल करने वाली कांग्रेस प्रत्याशी संध्या चंद्रेश को पराजित किया।
873 मतों से जीते रवि
शहर के वार्ड नंबर 13 में कांग्रेस के रवि बनाफर ने भारतीय जनता पार्टी के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 873 मतों से चुनाव जीत लिया। रवि बनाफर को 1596 वोट मिले वहीं इनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रियंका गजेंन्द्र भारद्वाज जो कि भाजपा के प्रत्याशी थे इन्हें 723 वोट ही मिल पाये। वार्ड क्रमांक-14 से भाजपा की वंदना बारमाटे ने भी अपने वार्ड में अन्य सभी प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए 164 मतों से चुनाव जीत लिया। वंदना बारमाटे ने 246 मत प्राप्त किया वहीं इनके प्रतिद्वदी के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी रीना रामरतन ने 82 मत प्राप्त किये।
अंत में जीते समीर
वार्ड क्रमांक-15 में कांग्रेस भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों की भारी कांटे की टक्कर दिखाई दी लेकिन अंतत: भाजपा के समीर 26 मतों से चुनाव जीत गए। समीर जैसवाल को 291 वोट मिले वहीं इनके निकटतम निर्दलीय  प्रत्याशी रेखा सुनील को 265 वोट मिले। वार्ड क्रमांक-16 में भाजपा के सुधीर लेखराम चिले 42 मतों से चुनाव जीत गए, इन्हें 374 वोट मिले वहीं इन्हेंं चुनावी मैदान में टक्कर दे रहें कांगे्रस प्रत्याशी कपिल बर्वे को 332 वोट मिले। वार्ड क्रमांक-17 से भाजपा की श्वेता जैन भी 28 मतों से चुनाव जीत गई। भाजपा प्रत्याशी श्वेता जैन को 450 मत प्राप्त हुए वहीं इनके प्रतिद्वंदी सुनीता कसार जो कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी थी इन्हें 422 वोट मिले। वार्ड क्रमांक-18 से भाजपा के गिरीश कावड़े 101 वोटो से जीते इन्हेंं 349 वोट मिले वहीं इनके निकटतम प्रतिद्वदी के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र चौधरी को 248 वोट मिले। वार्ड क्रमांक-19 से भाजपा के वकील वाधवा 52 मतों से जीते इन्हें 380 मत प्रप्त हुए वहंीं इन्हें टक्क र दे रहें पूर्व पार्षद कांगे्रस प्रत्याशी निर्मल सोनी को 328 वोट मिले। वार्ड क्रमांक-20 से भाजपा की बीना वर्मा मात्र 25 मतों से चुनाव जीत गई। बीना वर्मा को 304 वोट मिले वहंीं इनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी नंदिनी वर्मा को 279 वोट मिले।
भाजपा कांग्रेसी पर हावी मानक
शहर के हृदय स्थल कहलाए जाने वाले सोगा पथ गली क्षेत्र वार्ड नंबर 21 में भी चुनाव के दौरान बहुत अधिक उलटफेर दिखाई दिया यहां पर काग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों को पकड़ते हुए  निर्दलीय प्रत्याशी मानकलाल बर्वे 148 मतों से चुनाव जीत गए। मानक बर्वे को 409 वोट मिले वहीं इनके निकटतम प्रत्याशी दिलीप चौरसिया जो कि भाजपा से खड़े हुए थे इन्हें 261 वोट ही मिल पाये।
भारती पारधी 219 मतों से जीती
इस नगर पालिका चुनाव में जिन वार्डों ने बहुत अधिक सुर्खियां बटोरी उनमें से एक शहर के मार्डिकर गली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 22 के बेहद हाई-फाई माने जाने वाले चुनाव में भाजपा की भारती पारधी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 219 वोटों से चुनाव जीत गई। भारती पारधी ने 467 मत प्राप्त की तथा इनके निकटतम रहे कांग्रेस के प्रत्याशी मनीष नेमा ने 248 वोट हासिल किये।
युवाओं का दिखा दम
इस चुनाव में एक बात बहुत अधिक दिखाई थी जो थी युवाओं का दम ऐसे ही कुछ शहर के बेहद पॉश कॉलोनी माने जाने वाले दीनदयाल पुरम क्षेत्र में दिखाई दिया जहां पर शायद इस नगरपालिका के सबसे युवा प्रत्याशी कहे जाने वाले कांग्रेस के जितेन्द्र कोवाचे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 360 मतों से पराजित कर दिया। जितेन्द्र कोवाचे को 629 वोटों के साथ जनता का समर्थन मिला वहंीं इन्हेंं टक्कर दे रहें भाजपा प्रत्याशी अखिलेश पंद्रे को 269 वोट ही मिल पाये।  शहर के मोती तालाब क्षेत्र के निचले भाग वार्ड क्रमांक-24 से ने भी युवा भाजपा कांग्रेस अन्य पार्टी युवाओं पर बहुत अधिक भरोसा जताया जिसमें जीत अंतत: भाजपा के उज्जवल आमाडारे की हुई। उज्जवल आमाडारे को 862 वोट मिले तथा इनके प्रतिद्वंदी रहे कांगे्रस प्रत्याशी गौरव नगपुरे को 761 वोट मिले।
वार्ड 25 बनी हाई प्रोफाइल सीट
शहर के हाईप्रोफाइल वालों की बात की जाए तो बेहद पॉश कॉलोनी माने जाने वाले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गायत्री मंदिर के पिछले क्षेत्र वार्ड क्रमांक-25 में तो जैसे भाजपा ने पूरी जान झोंक दी थी नतीजा भाजपा की भारती ठाकुर ने 340 मतों से चुनाव जीत लिया। भारती ठाकुर नें 556 मत प्राप्त किये  वहीं  कांग्रेस प्रत्याशी पल्लवी अरूण बैस को 216 वोट मिले। शहर की प्रेम नगर गायत्री मंदिर के सामने वाले क्षेत्र वार्ड क्रमांक-26 से भाजपा की योगिता विनय बोपचे  ने 125 मतों से चुनाव जीत लिया। विजयी रहे प्रत्याशी योगिता विनय कुमार को 431 वोट मिले तथा इनके मुकाबले में खड़े कांग्रेस प्रत्याशी मंजू देवेन्द्र बिसेन को 306 वोट प्राप्त हुए। इसी तरह शहर की प्रेम नगर गली नंबर 3 दो और अन्य क्षेत्र को मिलाकर बने वार्ड क्रमांक-27 में युवा और अनुभव का बहुत ज्यादा कड़ा मुकाबला दिखाई दिया लेकिन अंतत: जीत कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आशुतोष डहरवाल हुई जो 124 मतों से चुनाव जीत गए। आसुतोष को इस वार्ड में सार्वाधिक 467 वोट मिले तथा इनको टक्कर दे रहे  भाजपा प्रत्याशी संजीव जैसवाल को 343 ही वोट मिल पाये।
अनुभव पर भारी युवा
शहर के मयूर टॉकीज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक-28 में भाजपा की राहे चुनाव से पहले आसान नहीं दिखाई दे रही थी क्योंकि यहां पर भाजपा के बागी प्रत्याशी के रूप में एक और प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रही थी लेकिन जनता ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी पर भरोसा जताया और भाजपा की संगीता कावरे 424 मतों से चुनाव जीत गई। संगीता कावरे को 693 वोट मिले वहीं इनकी निकटतम निर्दलीय प्रत्याशी वीणा कनौजिया को 269 वोट मिले। वार्ड क्रमांक-29 से भाजपा की संगीता थापा 59 मतों से चुनाव जीत गई, संगीता थापा को 286 मत प्राप्त हुए वहंीं इन्हें टक्कर दे रहे निर्दलीय प्रत्याशी पूनम गोरलेे को 227 वोट मिले।
उलटफेर वाले चुनाव
वार्ड क्रमांक-30 में बहुत अधिक उलटफेर दिखाई दिया, पूरे चुनाव के दौरान जिस प्रत्याशी को कमजोर आका जा रहा था अंत में वही प्रत्याशी कांग्रेसी प्रवीण मदनकर 71 मतों से चुनाव जीत गए। प्रवीण मदनकर ने 601 वोट हासिल किये वहंीं इनके निकटतम रहे भाजपा प्रत्याशी गौरी राजेश लिल्हारे को 530 वोट ही मिल पाये। वार्ड क्रमांक-31 से भाजपा के कमलेश 48 वोटों से विजय रहे। कमलेश पांचे ने 503 मत प्राप्त किये इन्होंने पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस प्रत्याशी रामभाऊ पंचेश्वर को पराजित किया रामभाऊ पंचेश्वर को 455 वोट मिले।
अंत में जीते राज
शहर का नर्मदा नगर क्षेत्र वार्ड क्रमांक-32 मतगणना के दौरान लगभग 4 राउंड तक निर्दलीय प्रत्याशी और निवर्तमान पार्षद अलका महेंद्र रामटेककर सभी प्रत्याशियों से आगे रही लेकिन अंतत: पांचवें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के राज हरिनखेड़े ने मात्र 13 मतों से जीत दर्ज कर ली। राज हरिनखेड़े को 699 वोट मिले वहीं इनके निकटतम प्रत्याशी पूर्व पार्षद अल्का रामटेक्कर को 680 वोट ही मिल पाये ये चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए थे।
प्रदेश में अव्वल योगेश
शहर के अंतिम छोर पर बसे मोती नगर से लेकर गायखुरी उपनगरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 में इस बार बेहद ही चौंकाने वाला नतीजा दिखाई दिया हालांकि जीत के लिए इस वार्ड को भाजपा पूरी तरह स्वस्थ मान रही थी लेकिन इतनी बड़ी जीत होगी यह किसी ने भी नहीं सोचा था इस वार्ड की मतगणना के दौरान सभी पांच राउंड में भाजपा के प्रत्याशी योगेश बिसेन आगे रहे और बालाघाट जिले की नहीं अमूमन पूरे मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड 1241 मतों से चुनाव जीत गए। जानकारी के अनुसार इस वार्ड में अपनी किस्मत आजमा रहे अन्य छह प्रत्याशियों की जमानत तक नहीं बच पाई।  कांग्रेस की स्थिति इतनी बुरी रही कि वह वार्ड नंबर 33 में छटवे स्थान पर रही। भाजपा प्रत्याशी योगेश बिसेन ने सर्वाधिक 1617 मत प्राप्त किये वहीं इनके निकटतम रहे निर्दलीय  प्रत्याशी गगन छोटेलाल को 376 वोट मिले।
जनता को नमन- सुरजीत सिंह
चुनाव परिणाम के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि लगातार तीसरी बार जनता ने जीत का तोहफा दिया है इस जीत में शहर की जनता के साथ भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की जी तोड़ मेहनत है हमने जो जनता से वादा किया है उसे पूरा करेंगे।
भाजपा की हैट्रिक- गौरी भाऊ
नगर पालिका बालाघाट चुनाव के प्रभारी बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने बालाघाट लांजी कटंगी सभी स्थान पर भाजपा के बेहतर प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया और बालाघाट के साथ ही लाजी में भी सरकार बनाने का दावा भी किया। श्री बिसेन ने बताया कि लगातार तीसरी बार नगर की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here