नगर पालिका परिषद बालाघाट की योजना शाखा के तहत संचालित योजनाओं का लाभ हितग्राहियाें तक पहुंचाने व सही तरीके से योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए सोमवार क़ो नगर पालिका के हाल में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिससे की ये कर्मचारी योजनाओं का वार्ड-वार्ड सर्वे कर हितग्राहितयो तक योजनाओं को पहुंचा सके। इस दौरान योजना शाखा के सभापति मानक बर्वे ने बताया कि आज के इस प्रशिक्षण के बाद 13 सितंबर से लेकर 16 सितंबर तक प्रशिक्षत कर्मचारियों के द्वारा वार्ड-वार्ड का भ्रमण कर सर्वे का कार्य किया जाएगा और हितग्राहियों की जानकारी एकत्रत करने का कार्य किया जाएगा। जिसके बाद 17 सितंबर से 30 अक्टूबर तक योजना शाखा की विभिन्न योजनाएं पेंशन योजना, राशन कार्ड, व्यापार से संबंधित योजनाए, आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को देकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जिससे की कोई भी पात्र हितग्राहियों इन हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ से वंचित न रह सके। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद के तहत 33 वार्ड आते है और इन सभी वार्डों में प्रत्येक घर तक पहुंचकर योजना शाखा की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष योगेश बिसेन समेत अन्य पार्षदगण व कर्मचारी मौजूद रहे।