नगर पालिका परिषद वारासिवनी मैं 13 अगस्त को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत नगर पालिका अध्यक्ष के हंसते ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति संतोष शिव लोक निर्माण सभापति संदीप मिश्रा सहित अन्य पार्षद व सभापति की उपस्थिति में किया गया। जिसमें सर्वप्रथम महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे के द्वारा नगर पालिका के मुख्य द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण का सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस दौरान नगर के लोगों को 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया जाने को लेकर प्रेरित किया गया और प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम को संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे ने बताया कि शासन के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसका प्रारंभ 13 अगस्त से किया गया। इस अवसर पर प्रातः नगर पालिका में ध्वजारोहण किया गया है ताकि लोग इससे प्रेरणा लेकर अपने घरों में ध्वजारोहण करें। यह कार्यक्रम लोगों को देशभक्त से प्रेरित करने के लिए चलाया जा रहा है और नगर पालिका के द्वारा वार्डो में घूम घूम कर लोगों को राष्ट्रीय ध्वज शासन से निर्धारित राशि पर दिया जा रहा है और लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घर में अवश्य ध्वजारोहण करें। इस अवसर पर नगर पालिका पार्षद सभापति अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।