नगर पालिका म्युनिसीपल स्कूल का होगा जीर्णोद्धार -भारती

0

नगर विकास को लेकर प्रतिबद्ध नपाध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर ने शहर की तस्वीर बदलने के लिये कई प्रमुख बिंदुओं पर कार्य करना प्रारंभ किया है। सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यो के अलावा अन्य जरूरी कार्यो पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार 27 अगस्त को नपाध्यक्ष ने नगर पालिका के इंजीनियर्स के साथ म्युनिसीपल स्कूल भवन का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ प्रधानाचार्य एस के बाजपेयी,डी के निकोशे सर,पार्षद समीर जायसवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, इंजी. ज्योति मेश्राम, हर्षिता ठाकुर, स्वच्छता उपनिरीक्षक यामिनी डहरवाल, स्वास्थ्य प्रभारी सूर्यप्रकाश उके, स्वच्छता निरीक्षक धनवंती नगपुरे, काजल डोंगरे सहित अन्य नपाकर्मी उपस्थित रहे।
स्कूल भवन का जायजा लेने पर नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने पाया कि स्कूल भवन का जीर्णोद्धार करना जरूरी है जिसके लिये उन्होंने तय किया है कि स्कूल का कायाकल्प करते हुए नया स्वरूप दिया जायेगा जिसमें बच्चों के बैठनें के लिये भवन का निर्माण होगा। उन्होंने आवश्यकता जताई कि स्कूल भवन का पुनर्निर्माण हो और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित ना हो इसलिए जब तक निर्माण कार्य चले तो स्कूल को कहीं और शिफ्ट किये जाने विचार किया जायेगा ताकि यहां अध्ययनरत बच्चे शिक्षा से वंचित ना हो। नपा म्युनिसिपल मीडिल स्कूल के बच्चे नपाध्यक्ष को अपने बीच पाकर प्रसन्न हुए तथा नपाध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन करते हुए भोजन की गुणवत्ता को परखा एवं रसोईयों को मध्यान्ह भोजन को लेकर गंभीरता बनाये रखने के निर्देश दिये। बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई को लेकर उन्होंने यहां लाईब्रेरी में फ्री वाईफाई सुविधा का प्रबंध करने को कहा। साथ ही शिक्षिकों की समस्या को समझते हुए उन्होंने जल्द ही व्यवस्थित शौचालय निर्माण के लिये नपा कर्मियों को अवगत कराया। स्कूल के निरीक्षण के दौरान सभी खामियों को दूर करने तथा यहां के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने के लिये नपाध्यक्ष ने प्रतिबद्धता जताई और इसके लिये राशि की कमी नहीं होने देने की बात भी कही गई। उन्होंने कहा कि मै यहां लगातार निरीक्षण करते रहूंगी एवं जनभागिदारी से हम यहां स्कूल का कायाकल्प करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे जिससे यहां अध्ययन करने वाले बच्चे आगे बढ़े और नपा स्कूल के साथ ही अपने शहर का नाम भी रोशन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here