नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि ने नगर पालिका अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

0

नगर पालिका बालाघाट के विधायक प्रतिनिधि और कांग्रेस के संगठन मंत्री शफकत खान द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया है, जिसमें उन्होंने शहर की कुछ समस्याओं पर नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी का ध्यान आकर्षण करते हुए एक ज्ञापन दिया गया हैं और उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज नगर पालिका द्वारा शहर में दोहरी नीति अपनाई जा रही है वह समझ के परे है एक ओर नपा मांस मछली का विक्रय करने वालों पर चालानी कार्रवाई कर उनकी दुकानों को शील करते हैं तो दूसरी ओर उन्हें रोजगार करने के लिए उपयुक्त स्थान भी नहीं देते है , वही बहुत से जगह चालानी कार्रवाई तो नगर पालिका करती है किंतु सारे नियमों को ताक पर रखकर, इन सब मुद्दों पर उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष का ध्यान आकर्षण करवाया है और ज्ञापन के माध्यम से जवाब माँगा है
आपको बता दे की शहर की कुछ प्रमुख समस्या और नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा की जा रही कार्यवाही को लेकर नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि और संगठन मंत्री जिला कांग्रेस कमेटी के शफकत खान द्वारा 27 फरवरी को नगरपालिका अध्यक्ष और नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशांत कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया गया है, जिसमें उन्होंने शहर की प्रमुख समस्याओं को लेकर नगर पालिका अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर का ध्यान आकर्षण करते हुए ,उन्हें एक चार सूत्री समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने बताया कि जो मुख्यमंत्री के मौखिक निर्देश पर नगरपालिका द्वारा नगरीय क्षेत्र के नागरिकों ,व्यवसायी के खिलाफ खुले मास मछली, स्वच्छता, मदिरा के संबंध में निम्नलिखित बिन्दुओं की जानकारी एवं नगरपालिका द्वारा शहरी क्षेत्र में क्या व्यवस्था दी गई है। स्पष्ट करें, नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत कितनी मांस, मछली की दुकानें पंजीकृत है, शहर में नगरपालिका द्वारा मांस , मछली ,मटन मार्केट निर्मित है, शहरी क्षेत्र में स्लाटर हाउस की क्या व्यवस्था है। यदि स्लाटर हाउस नहीं है तो क्या उन व्यवसायी को हटाया जाना उचित है। यदि नगरपालिका यह व्यवस्था नहीं दे सक रही है तो उन्हें हटाया जाना कहां तक न्यायोचित है। , विगत दो वर्षों से नगरीय क्षेत्र में किन किन स्थानों पर डस्टबीन लगाई गई थी। वर्तमान में उन डस्टवीनों की क्या स्थिति है। जब लाखों रु. के डस्टवीन शहर में लगाये गये है, तो घर घर कचरा लेने का क्या ओचित्य है।, शहरी क्षेत्र में फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए सब्जी मार्केट की क्या स्थिति है, स्पष्ट करें और जो मार्केट फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए बनाया गया है वहां पर सब्जी दुकानें क्यों नहीं लग रही है और वे रोड पर बैठकर व्यवसाय कर रहे है, और उनकी चालानी कार्यवाही की जा रही है। मेरा आरोप, व्यवस्था के संबंध में नगरपालिका अपनी स्पष्ट करें अगर यह व्यवस्था शहरी क्षेत्र में नहीं है और आम व्यापारी अपनी व्यवस्था से व्यवसाय कर रहा है, जो व्यवसायी चालानी कार्यवाही से गुजरता है, और जो अधिकारी कर्मचारी ऐसी कार्यवाही करते है, उनके खिलाफ आम नागरिक, आम व्यवसायी क्या कार्यवाही करें। जबावदार व्यक्ति जो शहरी क्षेत्र में व्यवस्थाएं बनाने में असमर्थ है, तो चालानी कार्यवाही से आम नागरिक क्यों गुजरे, नगरपालिका अपनी स्थिति स्पष्ट करें। , मध्यप्रदेश शासन के निर्देश एवं नगरपालिका परिषद बालाघाट द्वारा धूमपान निषेध के खिलाफ शपथ, शराब दुकान लगने निर्देश का पालन नगरपालिका परिसर में न होना क्या शासन के निर्देश का उल्लघंन नहीं है। इस संबंध में नगरपालिका अपनी स्थिति स्पष्ट करें। मेरे आरोप , व्यवस्था के संबंध में नगरपालिका लिखित रूप से जवाब देने का कष्ट करें ताकि मेरे साथ साथ जनता को भी लगे कि नगरपालिका आम नागरिक के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, उसके लिए नगरपालिका ने समुचित व्यवस्था बनाई रखी है
सभी कार्यवाही नियम अनुसार कर रहे हैं – भारती सुरजीत ठाकुर
इन सब विषय को लेकर हमने नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत ठाकुर से चर्चा की तो उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि ने ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने खुले में मांस मछली बेचने एवं सड़कों पर सब्जी का व्यवसाय करने वालों पर चालानी कार्रवाई के विषय में जवाब एवं नियम , शर्तें मांगी है जिस पर नपा अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि वह सभी कार्यवाही नियम अनुसार कर रहे हैं और जिस प्रकार शासन के निर्देश है मांस मछली को लेकर वह उसी अनुसार से कार्रवाई कर रहे हैं और नगर पालिका द्वारा जल्द ही मांस मछली बेचने वालों के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी ,साथ ही वह एक टीम बनाकर सड़कों पर दुकान लगाने वाले व्यापारी को भी व्यवस्थित करने का काम करेंगे , यह सब योजना उनके पास अभी लंबित है इसमें जल्द ही काम किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here