नगर में निकली गयी श्री जी की शोभायात्रा

0

नगर में स्थित दिगंबर जैन मंदिर में 18 सितंबर को हर्षोल्लास के साथ श्री जी की भव्य शोभायात्रा निकालकर 10 दिवसीय महापर्व दसलक्षण पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व का समापन किया गया। जिसमें दिगंबर जैन मंदिर में प्रातः से अभिषेक व अन्य पूजा अर्चना करने के उपरांत दोपहर में दिगंबर जैन मंदिर से श्री जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ निकली गयी जिसने संपूर्ण नगर का भ्रमण कर वापस दिगंबर जैन मंदिर पहुंची जहां पर शोभा यात्रा का समापन किया गया। जिसके बाद कलशो की बोली कर अभिषेक पूजन का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात संध्या में साधर्मियो का वात्सल्य भोज कराया गया इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। 7 सितंबर से दिगंबर जैन मंदिर में महापर्व दसलक्षण पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व का प्रारम्भ किया गया। जिसे समाज के द्वारा धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप मनाया गया। जिसमें प्रतिदिन मंगलाष्टक अभिषेक शांतिधारा तत्पश्चात आरती फिर प्रवचन कार्यक्रम किए गया। वही संध्या में बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमे नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई वहीं मनमोहक वेशभूषा में नाट्यकला दिखाई गई। जहाँ दशधर्म उत्तम क्षमा मार्जव आर्जव संयम तप त्याग अकिंचन ब्रह्मचर्य उत्तम तप एवं त्याग की महिमा व्याख्यान के बारे में बताया गया। जहाँ 18 सितंबर को दिगंबर जैन मंदिर से श्री जी की भव्य शोभायात्रा निकाल कर कार्यक्रम का समापन किया गया। यह शोभायात्रा नगर के गोलीबारी चौक अंबेडकर चौक नेहरू चौक जय स्तंभ चौक से वापस विभिन्न चौक चौराहा का भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंची जहां पर शोभा यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान यात्रा का जैन धर्मालंबियों के द्वारा अपने-अपने निवास के सामने आरती उतार कर श्रीफल समर्पित किया गया। इस अवसर पर दिगंबर जैन पंचायत पदाधिकारी सदस्य व स्वजातीय बंधु मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here