नगर में मनाया गया पेरिस ओलंपिक में हाकी टीम की जीत का जश्न

0

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हाकी टीम ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया है। इस जीत के साथ देशभर में खुशी का माहौल है। इस खुशी की झलक शुक्रवार को बालाघाट में भी दिखाई दी। हाकी टीम द्वारा ब्रांज मेडल जीतने के मौके पर नेहरू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा महात्मा गांधी स्कूल के निर्माणाधीन स्टोटर्फ ग्राउंड में जीत का जश्न मनाया गया। जहां जश्न के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई ओर मिठाई बांटकर एक-दूसरे को जीत की बधाई दी गई।इस अवसर पर तुषार मानकर, सुशील वर्मा, मकरंद अंधारे, राधेलाल दौने, संतोष कौड़े, सौरभ आसटकर, पार्षद सुधीर चिले, सोहेल खान, हाकी कोच सुनीता सिद्दीकी सहित अन्य मौजूद रहे।

बालाघाट में जल्द कराया जाएगा हॉकी का टूर्नामेंट- त्रिवेदी
इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी ने देशवासियों को हाकी टीम की इस शानदार जीत की बधाई दी।उन्होंने बताया कि जल्दी ही बालाघाट में हाकी का वृहद स्तर पर टूर्नामेंट कराया जाएगा, जिसमें भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

इस ग्राउंड से निकले हैं हॉकी के बेहतरीन खिलाड़ी- वर्मा
इस मौके पर की गई चर्चा के दौरान मध्यप्रदेश हाकी के उपाध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि बालाघाट का यह ग्राउंड वो मैदान है, जहां से हाकी के बेहतरीन खिलाड़ियों ने परचम लहराया है। इसी ग्राउंड से प्रदेश हाकी टीम के लिए ओलंपियन विवेक सागर का भी चयन हुआ था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here