नगर में मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय और दो मोटरसाइकिल चोरी !

0

बीते कुछ दिनों से नगर में मोटरसाइकिल चोर सक्रिय हो गए। जो पुलिस की पकड़ से बाहर है और नगर में आए दिन मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

पिछले 3 दिनों के भीतर नगर में सक्रिय चोरों ने चार मोटरसाइकिल चोरी की जिनमें एक मोटरसाइकिल काली पुतली चौक स्थित चौपाटी के सामने छोड़कर फरार हो गए।

8 एवं 9 अक्टूबर को मोटरसाइकिल चोरों ने दो मोटरसाइकिल की कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मोटरसाइकिल चोरी का अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 21 पिंचा गली निवासी दीपक केशवानी की नगर के महावीर चौक में दीपक टी स्टाल के नाम से चाय की दुकान है। प्रतिदिन के अनुसार 8 अक्टूबर को अपनी एक्टिवा को दुकान के बाजू खड़ी करके दुकान का संचालन कर रहे थे।
शाम 7 बजे मोटरसाइकिल दुकान के बाजू खड़ी थी। किंतु रात्रि 10 बजे जब दीपक केशवानी अपनी दुकान बंद करके घर जाने के लिए उक्त स्थान में मोटरसाइकिल देखे वहां मोटरसाइकिल नहीं थी।

इसी प्रकार सुभाष नगपुरे वार्ड नंबर 31 सरेखा निवासी 9 अक्टूबर को प्रतिदिन की तरह सुभाष अपनी स्प्लेंडर वार्ड नंबर 20 झूलेलाल धर्मशाला वाली गली मैं सत्येंद्र श्रीवास्तव के घर के पीछे सिंधी मोहल्ला कारखाना गए थे। जिन्होंने कारखाने के बाजू में ही अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी थी। 2 बजे सुभाष नगपुरे ने घर जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल देखी। मोटरसाइकिल उक्त स्थान पर खड़ी नहीं थी।

आपको बताए कि 7 अक्टूबर की शाम 6:30 बजे गोंदिया रोड स्थित माइक्रो कंप्यूटर के पास से महेंद्र भ्रमित वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी निवासी की होंडा शाइन मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी इस मोटरसाइकिल को कोतवाली पुलिस ने महज 2 घंटे के भीतर मिल गई थी।

इसी दिन शाम 5:30 बजे चौपाटी के सामने खड़ी धनेंद्र तुरकर वार्ड नंबर 13 बूढ़ी बालाघाट निवासी की हौंडा मोटरसाइकिल चोरी हो गई यह मोटरसाइकिल भी भटेरा चौकी में लावारिस हालत में मिलने की जानकारी मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here