वारासिवनी नगर व क्षेत्र में हिंदू धर्मावलंबियों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक 27 अप्रैल को श्री हनुमान जयंती कार्यक्रम मनाया गया।
इस अवसर पर पर नगर व क्षेत्र के लोगों के द्वारा अपने अपने निवास एवं सार्वजनिक मंदिरों जैसे श्री राम मंदिर, जोड़ा पीपल सिद्ध जाग्रत हनुमान मंदिर, सिद्ध हनुमान मंदिर, श्रीसिद्ध हनुमानलला मनोकामनापूर्ति मंदिर, सहित अन्य मंदिरों में शासन के द्वारा जारी एहतियात को ध्यान में रखते हुए जयंती मनाई गयी। हनुमान जी का अभिषेक कर चोला चढ़ाया गया इसके बाद विधि-विधान से पूजा-अर्चना पर हनुमान चालीसा पाठ कर महाआरती की गई।