सावन मास के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नागपंचमी पर शहर के चौरसिया समाज द्वारा स्थानीय कालीपुतली चौक समीप स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर नांगपंचमी व चौरसिया दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सामूहिक रूप से भगवान शिव का रूद्राभिषेक कर भगवान शिव व नाग देवता की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड किया गया। इस अवसर पर समाज के द्वारा पौधरोपण किया गया और सामाजिक बंधुओं का सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। इस दौरान चौरसिया समाज के लोगों ने एक दूसरे से मिलकर चौरसिया दिवस की बधाईयां दी। इस संबंध में चौरसिया समाज के सचिव समीष कुमार चौरसिया ने बताया कि हर वर्ष समाज के द्वारा नागपंचमी पर्व सामूहिक रूप से मनाया जाता है। इस अवसर पर भगवान शिव व नागदेवता की भी पूजा अर्चना की जाती है। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान चौरसिया समाज के अध्यक्ष घनश्याम चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुभाषचंद्र गुप्ता, सचिव सतीश चौरसिया, कोषाध्यक्ष नरेंद्र चौरसिया सहित दिलीप चौरसिया, रमेश चौरसिया, सुनील चौरसिया, मनीष चौरसिया, संतोष, कमलेश, विनोद, संदीप चौरसिया, अर्जुन गुप्ता, गिरिजाशंकर, रूपेश, रितेश, प्रज्ज्वल, राजेश, पप्पू, प्रवीण, सौरभ, शिवेश, राजा, अनिल, अभय, प्रदीप, देवेश चौरसिया, रत्नेश चौरसिया सहित महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल रहे।