बीते दिनों से बालाघाट नगर में चोरी की वारदात नहीं थम रही है और प्रतिदिन चोरी की वारदातों में इजाफा होते जा रहा है। नगर में सक्रिय चोर गिरोह ने बीती रात नगर के बावनथड़ी कॉलोनी को निशाना बनाते हुए यहां पर 4 मकान का ताला तोड़कर करीब 5लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात करीब 70 हजार रुपये नगदी के अलावा दो मकानों से साइकिल चोरी कर ली।बावनथड़ी कॉलोनी में चोरी होने की मिली सूचना पर कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है ज्ञात हो कि इसके पूर्व बालाघाट नगर के वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी में करीब आधा दर्जन सूने मकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया किंतु अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।बालाघाट नगर की यह बावनथड़ी कॉलोनी में ही पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष, विधायक गौरीशंकर बिसेन का निवास है और उनके निवास के ठीक पीछे ही शासकीय क्वाार्टर में शासकीय कर्मचारी निवास करते हैं।
बेटी की तबीयत खराब होने पर अपने गाँव जागपुर चले गए थे-े शिव गिरी गोस्वामी
बावनथड़ी कॉलोनी निवासी शिव गिरी गोस्वामी सिंचाई विभाग में वाटर सप्लाई का काम करते हैं और अपने परिवार के साथ शासकीय क्वार्टर में ही रहते हैं। मूल रूप से वे ग्राम जागपुर थाना वारासिवनी के रहने वाले हैं। 23 जुलाई को शिव गिरी गोस्वामी बेटी की तबीयत खराब होने पर वे अपने परिवार सहित अपने पैतृक गांव जागपुर चले गए थे। 24 जुलाई को सुबह वे अपनी बेटी का इलाज करवाने के लिए गोंदिया जा रहे थे और वे अपने मकान को चेक करने के लिए बावनथड़ी कॉलोनी आए देखें दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था घर के अंदर जाकर देखें घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था अलमारी खुली हुई थी सामान चेक करने पर कान के 2 जोड़ झाले, सोने की लोंग चांदी की बिछिया चांदी की अंगूठी सोने का एक हार नगदी 4000 रुपए नहीं थे चोरी के जेवरात कीमत करीब डेढ़ लाख बताई गई है ।
जन्मदिन मनाने के लिए रूपेंद्र परिवार के साथ अपने पैतृक गांव मानपुर चले गए थे
इस कॉलोनी में रूपेंद्र उराडे 34 वर्ष अपने परिवार के साथ रहते हैं। और वे को ऑपरेटिव बैंक बालाघाट के कर्मचारी है किंतु वे हाल ही में विधायक गौरीशंकर बिसेन के यहां पर पदस्थ है। उपेंद्र मूलरूप से ग्राम मानपुर लालबर्रा के निवासी है ।23 जुलाई की रात्रि 8 बजे करीब रूपेंद्र अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाने के लिए अपने पैतृक गांव मानपुर चले गए थे और वे परिवार सहित वहीं रुक गए थे। 24 जुलाई को सुबह सूचना मिली कि मकान में चोरी हो गई है। तब उपेंद्र परिवार के सहित बावनथड़ी कॉलोनी आए और देखें उनके मकान के ताले की साकल का कुंदा टूटा हुआ था अंदर जाकर देखें सामान अस्त व्यस्त बिखरे पड़े हुए थे। अलमारी दीवान भी खुली हुई थी अलमारी चेक करने पर अलमारी से नगद 60000 रुपयेके अलावा चांदी की पायल सोने का टॉप्स, सोने का कंगन, बच्चों की जेवरात के अलावा बच्चों के गुल्लक में 7,8 हजार रुपए नहीं थे यहां से चोरी गए जेवरात कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई है।
कमलेश भी अपने पड़ोसी उपेंद्र के साथ उनके गांव जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने चला गया था
यहां पर कमलेश यादव 28 वर्ष ग्राम अकोला किरनापुर निवासी अपने परिवार के साथ रहते हैं 23 जुलाई की रात्रि 8 बजे करीब कमलेश यादव अपने पड़ोसी उपेंद्र उराडे के परिवार के साथ उनके गांव मानपुर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने चले गया था। 24 जुलाई को कॉलोनी में चोरी होने की सूचना पर कमलेश यादव परिवार के साथ घर आए देखें घर के दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ था घर के अंदर दो अलमारी खुली हुई थी चोरों ने एक अलमारी से सोने की नथनी चांदी की करधनी दूसरी अलमारी में रखे चांदी की पायल, एक चैन और कान के झाले और पायल के अलावा करीब 5000 रुपये की चोरी कर ली। चोरी गए जेवरात की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है।
रामेश्वर पांचे पत्नी के साथ रात्रि कालीन ड्यूटी करने चले गए थे
इसी प्रकार रामेश्वर पाचे 60 वर्ष अपनी पत्नी देवकी पाचे के साथ इस कॉलोनी में 4 दिन पहले से ही रह रहे हैं। जो मूल रूप से बिनौरा लांजी के रहने वाले हैं रामेश्वर पाचे पहले सिंचाई विभाग बिनौरा में ड्यूटी करते थे। किंतु कुछ दिन पहले ही वे इस कॉलोनी में रहकर ड्यूटी कर रहे हैं। 23 जुलाई की रात्रि रामेश्वर पांचे अपनी पत्नी के साथ ऑफिस में रात्रि कालीन चौकीदारी करने चले गए थे।24 जुलाई को सुबह जब दोनों पति पत्नी घर आए देखें घर के दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था कमरे के अंदर रखे बैग से3 3000 रुपये के अलावा घर के बाहर खड़ी साइकल चोरी हो गई। इसके अलावा चोरों ने इसी कॉलोनी निवासी रामकिशोर कोहरे के घर के सामने खड़ी साइकिल चोरी कर ली जब वे रात्रि कालीन ड्यूटी करने चले गए थे।
बेटी का इलाज करवाने गोंदिया जा रहे थे तब पता चला चोरी हो गई है- शिव गिरी गोस्वामी
शिव गिरी गोस्वामी बताया कि23 जुलाई को 3:30 बजे वह अपने परिवार के साथ बेटी की तबीयत खराब होने पर ग्राम जागपुर चले गए थे और 24 जुलाई को बेटी को लेकर के गोंदिया इलाज करवाने जा रहे थे तभी वह 52 सीढ़ी कॉलोनी अपने कमरे को चेक करने आए देखे दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था और कमरे के अंदर रखी अलमारियों से सोने चांदी के जेवरात नहीं थे करीब चोरों ने डेढ़ लाख की चोरी कर ली।
रात्रि में ऑफिस में सोने चले गए थे -देवकी पांचे
देवकी बाई पाछे ने बताया कि रात में वह अपने पति के साथ में ऑफिस चले थे। 10 चक्का ट्रक खड़ा था उसकी जगवाली करने गए थे। चोरों ने उनके घर के दरवाजे का कुंदा तोड़कर बैग में रखे 3000 रुपए और साइकिल चोरी कर ली।
जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गए थे- श्रीमती कविता यादव
श्रीमती कविता यादव ने बताई की कल वह परिवार के साथ जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मानपुर चले गए थे 24 जुलाई को खबर मिलने पर घर पहुंचे देखें अलमारी में रखे चांदी की पायल करधन नथनी और डेली यूज की एक पायल के अलावा रुपए चोरी कर लिए।