नगर की बिगड़ रही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने और सड़क किनारे किए गए अवैध निर्माण को हटाकर आवागमन की बेहतर स्थिति करने के लिए नपा अमले द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाकर व्यवसाय करने वाले लोगों को सड़क किनारे पर वाहन पार्क ना करने और सड़क किनारे से अपने ठेले, टीन शेड सहित अन्य सामान हटाने की समझाइश दी जा रही है। ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के साथ-साथ समय-समय पर होने वाले सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। जिसका एक नजारा गुरुवार को नगर के हनुमान चौक से लेकर आंबेडकर चौक मार्ग के बीच देखने को मिला। जहां नगरपालिका टीम द्वारा इस मार्ग के दोनों ओर दुकान प्रतिष्ठान लगाकर अपना व्यवसाय चलाने वाले दुकानदारों और उनकी दुकानों में पहुंचने वाले ग्राहकों से यातायात व्यवस्था बाधित ना करने की अपील की ।इस दौरान नपा टीम ने जहां स्थानीय दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकानों प्रतिष्ठानों के सामने लगाए गए टीन शेड हटाने के निर्देश दिए, तो वहीं उन्हें दुकानों के सामने वाहन पार्क ना करने, दुकानों के सामने रखा गया सामान हटाने, ग्राहकों को भी दुकानों के सामने वाहन खड़ा ना करने देने की समझाइश दी ।वहीं नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानदारों और ग्राहकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई है। जिसमें नपा टीम द्वारा स्पष्ट किया गया है कि कोई भी दुकानदार या ग्राहक नियमों का उल्लंघन करता है, या दी गई इस संदेश को नहीं मानता है या फिर यदि यातायात व्यवस्था को बाधित करता हुआ पाया जाता करता है तो उस पर चालानी कार्यवाही की जाएगी ।
नही माने तो चलानी कार्यवाही करेंगे _ भारती ठाकुर
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर दी गई चर्चा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर ने बताया कि हनुमान चौक से लेकर आंबेडकर चौक दुकानदारों को दुकान के सामने बनाया गया टीन शेड और सामान हटाने की समझाइश दी गई है। क्योंकि उनके ऐसा ना करने से यातायात बाधित हो रहा है। उक्त मार्ग पर इसके पूर्व भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं।जिसे ध्यान में रखते हुए यातायात बाधित ना करने की चेतावनी दी गई है ।इसके बाद भी यदि दुकानदार या कोई ग्राहक नहीं मानते अपना टीन शेड, सामान या सडक किनारे पार्किंग नहीं हटाते तो ऐसे में दुकानदार और ग्राहक दोनों के ऊपर यातायात बाधित करने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी उसी को लेकर समझाइश दी गई है।