नपा के कांजी हाउस में गाय की हालत हुई खराब, सरकार के गौ रक्षा के नाम पर चलाये जा रहे तमाम वादे हुये फेल

0

नगर पालिका के कांजी हाउस में मवेशियों को भारी अव्यवस्थाओं के बीच रखा गया है. गायों के खाने के लिए ना तो यहां पर चारे की व्यवस्था की गयी है और ना ही पीने के लिए मवेशियों के लिए पर्याप्त पानी भरा जा रहा है . यहाँ बंद की गई एक गाय की स्थिति काफी खराब है और इसके खाने और पीने के लिए चारा, पानी का बंदोबस्त भी नहीं किया गया है और उसकी एक आंख चोटिल होने की वजह से उसका उपचार भी नहीं किया जा रहा है ,
भले ही सरकार द्वारा गौ संरक्षण और संचालित किए गए कांजी हाउस के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हो , किंतु जमीनी हकीकत की बात करें तो सरकार के सारे दावे फेल होते नजर आ रहे हैं वही एक ताजा मामला नगर पालिका बालाघाट के कांजी हाउस का है जहां पर एक गाय की खाने पीने से लेकर इलाज करने के लिए कोई भी प्रयास नगर पालिका के द्वारा नहीं किया जा रहा हैं, बल्कि गाय की एक आंख चोटिल होने के बाद भी नगर पालिका के जिम्मेदार गाय का उपचार नहीं करवा रहे हैं वही गाय काफी दुर्दशा में कांजी हाउस में बंद है जबकि गाय की दुर्दशा इतनी अधिक खराब है कि यदि वह इसी प्रकार से कांजी हाउस में रहती है तो अधिक दिन तक गाय जीवित नहीं रह पाएगी जबकि एक आंख चोटिल होने के कारण आंखों में इंफेक्शन फैलने की वजह से गाय की स्थिति धीरे-धीरे और बिगड़ती जा रही है लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं

जागरूक नागरिक ने बनाया वीडियो –

नगर पालिका के कांजी हाउस में बंद गाय का शहर के किसी जागरूक नागरिक के द्वारा वीडियो बनाकर पद्मेश न्यूज़ को दिया गया और उन्होंने नगर पालिका के कांजी हाउस की दुर्दशा दिखाई , जिसमें गाय के लिए ना ही चारे की व्यवस्था की गई थी और ना ही पानी रखने के स्थान पर पानी भरा हुआ था और गाय की आंख में चोट लगी होने से गाय की आंख में काफी इंफेक्शन फैल रहा था, जिसे देखकर यही लग रहा था कि गाय काफी दिनों से इसी प्रकार दुर्दशा में बंद है उन्होंने भी नगर पालिका के जिम्मेदार से यही मांग की की इस प्रकार से जो गए नगर पालिका के कांजी हाउस में बंद है उस पर नगर पालिका के जिम्मेदार संज्ञान ले और गाय का जल्द से जल्द इलाज करवायें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here