बस स्टैंड की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और बसों के इर्द गिर्द घूमने वाले ऑटो के जमावड़े को व्यवस्थित करने के लिए कुछ माह पूर्व यातायात पुलिस द्वारा बस स्टैंड गौठन के सामने की जगह ऑटो संचालकों को स्टैंड लगाने के लिए दी गई थी।
जहां ऑटो चालक स्टैंड पर ऑटो खड़ी कर सवारियों को ढोने का काम करते थे। अब यातायात पुलिस द्वारा स्टैंड के लिए दी गई उस जगह को खाली करने के आदेश नगर पालिका द्वारा जारी किए गए हैं।
जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने स्वयं बस स्टैंड का निरीक्षण कर उक्त जगह से ऑटो स्टैंड हटाने की के निर्देश दिए हैं। जिससे ऑटो चालक काफी नाराज हैं जिन्होंने ऑटो स्टैंड की उक्त जगह को खाली ना कराए जाने की मांग को लेकर नगर पालिका में एक ज्ञापन सौंपा।