नपा ने बस स्टैंड के लिए जारी किया नया फरमान

0

आज से करीब 9 वर्ष पूर्व नगर के बस स्टैंड को संवारकर मॉडल बस स्टैंड बनाने की योजना बनाई गई थी।लेकिन यह योजना सरकारी फाइलों में सिमट कर रह गई।जिससे यात्रियों को हर मोड़ पर परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। हालांकि वर्तमान समय में प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी समय-समय पर दौरा कर नए प्लान के तहत बस स्टैंड को संवारने का प्रयास कर रहे हैं जिसकी अब पहल भी शुरू कर दी गई है। इस कड़ी में जहां यात्री प्रतीक्षालय के जर्जर हिस्से को तोड़कर उसकी रिपेयरिंग करने का काम शुरू है तो वही रंग रोगन कर यात्री प्रतीक्षालय को आकर्षक बनाया जा रहा है। इसके अलावा बसों को व्यवस्थित करने, अतिक्रमण हटाकर बस स्टैंड को बढ़ाने और इसे मॉडल बस स्टैंड की तर्ज पर तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। इन्हीं सभी प्रयासों के बीच अब नगर पालिका ने बस स्टैंड को लेकर एक नया फरमान जारी कर दिया है। जिसमें उन्होंने बस स्टैंड के भीतर आने वाली साइकिल, मोटरसाइकिल, ऑटो, रिक्शा सहित अन्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए बस स्टैंड में वाहनों के प्रवेश कर उन्हें खड़ा रखने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है। तो वहीं उन्होंने यह सूचना आम जनों तक पहुंचाने के लिए मुनादी का कार्य भी शुरू कर दिया है। जिसके चलते नगर पालिका के कर्मचारी आए दिन नगर के बस स्टैंड पहुंचकर मुनादी करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें वे बसों को छोड़कर अन्य वाहनों के प्रवेश को रोकने का ऐलान करते हुए बस स्टैंड के भीतर वाहन खड़े करने पर जुर्माना कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दे रहे हैं।

बस स्टैंड से हटा, ऑटो स्टैंड
उधर बस स्टैंड को मॉडल बनाने की दिशा में अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ अब ऑटो स्टैंड को हटाने का भी कार्य नगर पालिका द्वारा किया गया है। जहां बस स्टैंड के भीतर बस स्टैंड पुलिस चौकी के सामने लगने वाले ऑटो स्टैंड को हटाकर उन ऑटो को जिला उपभोक्ता फोरम कार्यालय के सामने खड़ा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिस पर अमल होता भी नजर आ रहा है।जहां ऑटो चालक अब अपनी ऑटो ,बस स्टैंड के भीतर लगाने की जगह जिला उपभोक्ता फोरम कार्यालय के सामने बस स्टैंड शुरू होने की जगह पर लाइन से ऑटो लग रहे हैं। तो वही जल्द ही अब नगर पालिका द्वारा इस नियम का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही शुरू करने की बात कही जा रही है।

2-3 दिन में शुरू कर देंगे कार्यवाही- श्रीवास्तव
इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही बस स्टैंड में पहुंचने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जानी है।इसके लिए हमें दो से तीन दिनों का समय लगेगा। क्योंकि वर्तमान समय में बस स्टैंड में मार्किंग लाइन नहीं बनाई गई है। मार्किंग लाइन बनाने में वक्त लगेगा और उसके बाद ही जुर्बाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। क्योंकि अभी बरसात का समय है बरसात होने या नामी रहने के चलते मार्किंग लाइन ठीक से नहीं लग पाती या मिट जाती है। इसीलिए हम दो-तीन दिन का इंतजार करेंगे।जल्द ही बस स्टैंड में मार्किंग लाइन डाल दी जाएगी। उसके बाद मार्किंग लाइन के बाहर खड़े रहने वाले वाहनों पर नियम के अनुसार चालानी कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here