नपा ने वार्ड नंबर 9 में नहीं किया जलप्रदाय

0

शहर के वार्ड नंबर 9 में सुबह से ही वार्डवासी नगर पालिका के नलों से पानी आने का इंतजार करते रहे, जबकि इन गर्मी के दिनों मे सभी को पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है एवं अधिकतर शहर में लोग नगर पालिका के नल पर ही आश्रित होते हैं एवं जिन घरों में बोरिंग मशीन रहती है वह भी पानी का वाटर लेवल नीचे जाने की वजह से काम नहीं करती एवं ऐसे समय में यदि दिनभर नगर पालिका द्वारा जलप्रदाय नहीं किया जाता तो, वार्ड वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और ऐसा ही नजारा वार्ड नंबर 9 में सुबह से शाम तक देखने को मिला जहां पर वार्ड वासियों के द्वारा नगर पालिका के नलों से पानी आने का इंतजार करते नजर आए

आपको बता दे कि इन दिनों गर्मी के इस मौसम में सभी को पीने के पानी के साथ-साथ अन्य दैनिक जीवन में भी पानी की आवश्यकता होती है लोग गर्मी से निजात पाने के लिए अपने घरों में कूलर , पंखे चलाते हैं तो वहीं वार्डों में अधिकतर लोग इन दिनों नगर पालिका के नलों से आने वाले पानी पर ही निर्भर रहते हैं क्योंकि गर्मी का मौसम होने की वजह से अधिकतर बोरिंग मशीन काम नहीं करती जिस वजह से सभी को महज नगर पालिका के नल पर ही निर्भर रहना पड़ता है किंतु शहर के वार्ड नंबर 9 में सुबह से ही ना ही पुरानी पाइपलाइन से जलप्रदाय किया गया और ना ही नई पाइपलाइन से जलप्रदाय किया गया, इधर वार्डवासी सुबह से ही नगर पालिका के नलों से पानी आने का इंतजार करते रहे, तो उधर नगर पालिका द्वारा रानी अवंती बाई चौक में भटेरा रोड पर पाइपलाइन शिफ्टिंग के लिए रोड को खोद कर एक नया प्रैक्टिकल करते नजर आए जबकि देखा जाए तो नगर पालिका द्वारा कहा जाता है कि वह शहर के पूरे 33 वार्डन को दो वक्त पानी उपलब्ध करा रहे हैं पर धरातल पर स्थिति को यदि देखा जाए तो अभी भी बहुत से वार्ड ऐसे हैं जिनमें दो वक्त दूर की बात है एक वक्त भी सही से नगर पालिका जलप्रदान नहीं कर पा रही है

नलों से पानी आने का इंतजार कर रहे थे – रितिराम
वार्ड नंबर 9 के वार्डवासी रितिराम तिलकर बताते हैं कि वह सुबह से ही नगर पालिका के नलों से पानी आने का इंतजार कर रहे थे उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका का नल प्रतिदिन आता था किंतु आज नगर पालिका द्वारा जलप्रदाय नहीं किया गया जिस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा उन्होंने यह भी बताया कि उनके घरों में पानी की समस्या होने की वजह से बहुत से दैनिक जीवन के कार्य नहीं किए गए तो वहीं इधर-उधर से पानी मांग कर काम चलाना पड़ा वह नगर पालिका से यही मांग करते हैं कि उन्हें दो वक्त पानी भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराया जाए

पानी नहीं आने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा – कार्तिक

कार्तिक बताते हैं कि उनके घरों में भी सुबह से नगर पालिका द्वारा जलप्रदाय नहीं किया गया और पानी नहीं आने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा, उन्होंने बताया कि पानी नहीं आने से उन्हें पीएचई के नलों से पानी लाना पड़ा, लेकिन पीएचई के नल से भी अच्छा पानी नहीं आता इस वजह से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी उन्होंने यह भी बताया कि या कोई पहली बार नहीं है की नल नहीं आ रहा है इसके पहले भी नगर पालिका द्वारा जल प्रदाय नहीं किया गया है कई बार वह पानी आने का इंतजार नलों से करते रहते हैं

कम से कम दो वक्त पानी दिया जाए – नारायण
नारायण तिलकर भी बताते हैं कि उनके घर में भी पानी नहीं आने की वजह से उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ा जबकि वह नगर पालिका से यह मांग करते हैं कि उन्हें कम से कम दो वक्त पानी दिया जाए जबकि नगर पालिका द्वारा कहा जाता है कि वार्ड वासियों को दो वक्त पानी भरपूर मात्रा में दिया जाएगा लेकिन ऐसा इन दिनों नहीं देखने मिल रहा है

इस भीषण गर्मी में नपा. अभी भी प्रयोग करके देख रही है – शफकत खान

वार्ड नंबर 9 के जनप्रतिनिधि शफकत खान बताते हैं कि उन्हें सुबह से ही वार्ड वासियों के द्वारा पानी नहीं आने को लेकर फोन किया जा रहा था क्योंकि आज ना ही नई पाइप लाइन से पानी आया और ना ही पुरानी पाइपलाइन से जल प्रदाय किया गया उन्होंने बताया कि बस स्टैंड स्थित अवंती बाई चौक में नई पाइपलाइन और पुरानी पाइपलाइन के बीच कुछ कार्य किया जा रहा है यह कहे कि इस भीषण गर्मी में नगर पालिका अभी भी प्रैक्टिकल करके देख रही है जबकि यह कार्य पहले कर लेना चाहिए था उन्होंने यह भी बताया कि एक वार्ड की पाइपलाइन को बंद कर दूसरे वार्ड में पानी पहुंचाने का कार्य नगर पालिका के द्वारा किया जा रहा है जो की सही नहीं है उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में शुरू से ही पानी को लेकर समस्या है जबकि उन्होंने इस समस्या को अनेकों बार नगर पालिका में रखा लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि बड़े स्तर पर जब पूछा जाता है कि शहर में पानी को लेकर क्या स्थिति है तो यहां से जिम्मेदार सब ठीक होने का हवाला देकर सही जानकारी नहीं देते हैं जबकि ऐसे बहुत से वार्ड है जहां पर अभी भी पानी की समस्या बनी हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here