बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। नगर के जिन रहवासी क्षेत्रों में भी कीचड़ की स्थिति व्याप्त होने पर आवागमन में परेशानी होती है ऐसे जगहों में नगर पालिका प्रशासन द्वारा हर वर्ष मलबा डलवाया जाता है। इस वर्ष भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा बाहर से मलबा बुलवाकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में डलवाया गया। उसके बावजूद भी नगर में काफी ऐसे क्षेत्र है जो अभी भी मलबा डाले जाने का इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर नगर पालिका प्रशासन द्वारा जिन सडक़ों का टेंडर हो चुका है ठेकेदार को ठेका मिल चुका है ऐसी सडक़ों में भी मलबा डलवाने का कार्य किया जा रहा है जिसकी जागरूक लोगो द्वारा आलोचना की जा रही है।
नियम विरुद्ध डलवाया गया मलबा
आपको बताये कि बालाघाट नगर पालिका द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी भरवेली मायल से चुरा बुलाया गया इसके अलावा अन्य जगहों से भी कवेलू मुरम आदि का चूरा बुलाया गया। जहां से भी मांग आयी वहां मलबा डलवाने का नपा प्रशासन द्वारा कार्य किया गया, लेकिन यह देखने का प्रयास नहीं किया गया कि जहां वे मलबा भिजवा रहे हैं वहां मलबा डलवाना नियम में आता है या नहीं। नगर के बैहर रोड स्थित वार्ड नंबर 4 शांति नगर के समीप वाली रोड में अंतिम छोर पर स्थित गली में नगर पालिका प्रशासन द्वारा मलबा डलवाया गया जबकि उस सडक़ का टेंडर हो चुका है।
मलबा कहां डाला जा रहा नपा के वरिष्ठ अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान
नगर के जागरूक लोगों एवं निवर्तमान पार्षदों का कहना है कि नगर में अभी भी बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें मलबा डलवाये जाने की जरूरत है, पार्षदो द्वारा मांग किए जाने पर भी कुछ वार्डों के लिए बहुत कम मलबा भिजवाया गया। वही जिस प्रकार से टेंडर हो चुकी सडक़ पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा मलबा डलवाया गया है वह नियम विरुद्ध है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा ध्यान रखा जाना चाहिए की उनके द्वारा भेजा जाने वाला मरबा कहां डलवाया जा रहा है।
व्यक्ति विशेष को लाभ दिलाने का किया जा रहा काम – दयाल वासनिक
झुग्गी झोपड़ी निवासी एवं युवक कांग्रेस के विकासखड अध्यक्ष दयाल वासनिक ने कहा कि नगर पालिका के द्वारा दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है जहां जहां आवश्यकता है उन जगहों को छोडक़र किसी व्यक्ति विशेष को लाभ दिलाने का काम सरकार कर रही है। वार्ड नंबर 24 में इंग्लिश स्कूल के पास के क्षेत्र में काफी खराब सडक़े हैं जिसको लेकर ज्ञापन भी दिया गया, वार्ड वासियों द्वारा भी आवाज उठाकर मलबा डाले जाने की नपा प्रशासन से गुहार लगाई गई। जहां कीचड़ के कारण दुर्घटनाएं होती हैं ऐसी जगहों को छोडक़र जिन सडक़ों का टेंडर हो गया उन जगहों में मलबा डलवाना व्यक्तिगत लाभ पहुंचाना ही दर्शाता है। नगर पालिका सीएमओ से मांग है जहां अधिक जरूरत है उन्हीं स्थानों में मलबा डलवाया जाए।
ठेकेदार को डब्ल्यूबीएम रोड़ बनाकर दे रही नपा – शफकत खान
निवर्तमान पार्षद शफकत खान ने बताया कि नगर पालिका में आंख बंद करके काम हो रहा है शहर में आवश्यकता है मलबे की, क्योंकि शहर में बहुत सी कच्ची सडक़े हैं जनता को परेशानी होती है। नगरपालिका में वर्तमान में कलेक्टर प्रशासक है उनके संज्ञान में समस्या आयी तो भरवेली माइंस का मलबा बुलवाया गया। मलबा आया तो वह मलबा कहां जा रहा है इसका भी तो हिसाब रहना चाहिए, सही जगह मलबा जा रहा है या नहीं यह देखा जाना चाहिए। यह भी जानकारी लगी है कि नगर पालिका क्षेत्र में दो-तीन जगह ऐसी है जिनमे ठेकेदार को ठेका मिल चुका है, नगरपालिका उनको डब्ल्यूबीएम रोड बनाकर दे रही है। यह कहे कि नगरपालिका ठेकेदार को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है इसे संज्ञान में लिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि मलबे का ठेका करीब 10 लाख का हुआ है शहर के विभिन्न वार्डों में मुरूम, स्टोन डस्ट और कवेलू चूरा डलना है हर चीज की व्यवस्था नगरपालिका बना देती है लेकिन बीच की फुटबॉल किन-किन पैरों से लगकर कहां कहां जाती है इसकी जानकारी ली जानी चाहिए।
हो सकता है लेना-देना कर मलबा डलवाया गया हो – रामभाऊ
निवर्तमान पार्षद रामभाऊ पंचेश्वर ने बताया कि उनके वार्ड में छोटी-छोटी गलियों में बसाहट होती है वहां सडक़े भी नहीं बनी हैं टीएस के लिए फाइल लगी है वहां मलबा डलवाया जाना चाहिए था।। बारिश में हर वर्ष मलबा डलता था, पार्षद होने के कारण बमुश्किल एक ट्रक ही मलबा मिल पा रहा है। शासन व्यवस्था कर देती है लेकिन बीच के लोग बेचने का काम या किसी भी जगह में डालने का काम करते हैं। हो सकता है लेना-देना कर मलबा डलवाया गया हो। चाहे रोड़ की बात हो या बड़ी दुकानों के सामने मलबा डालने की बात हो अगर नगर पालिका ने मलबा डलवाई है तो उसे नगरपालिका का मलबा ही कहां जाएगा।
शहर में मलबे की बहुत डिमांड की गई थी – अनिल सोनी
नगर पालिका बालाघाट के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि उनके वार्ड में भी मलबा गिराने की बहुत डिमांड की गई थी। नागरिकों ने बहुत निवेदन किया लेकिन जितना मलबा कहना था उतना नहीं गिरा, नाममात्र के लिए एक दो जगह बूढ़ी में मलबा गिरा। हनुमान चौक से गोंदिया रोड़ में मलबा गिरा है जिस पर वहां के लोगों ने आपत्ति जताई थी, जहां मलबे की अधिक जरूरत है वहां क्रम अनुसार मलबा गिराया जाना चाहिए ताकि लोग मलबे का लाभ उठा सकें।
संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा रहा – सीएमओ
इसके संदर्भ में मोबाइल पर चर्चा करने पर नगर पालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के काफी जगह पर मलबा डलवाया गया है जहां तक वार्ड नंबर 4 के सडक़ की बात है तो उस सडक़ का वर्क ऑर्डर हो चुका है अभी तक काम शुरू नहीं करने को लेकर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया जा रहा है। पार्षदों द्वारा टेंडर हो चुकी सडक़ पर मलबा डाले जाने के आरोप के सवाल को सीएमओ श्री मटसेनिया टालते नजर आए।