नये शिक्षण सत्र के लिए प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के लिए आई ८०८८५ पुस्तकें

0

शिक्षा का नया सत्र आगामी १६ जून से प्रारंभ होगा उसके पूर्व ही शिक्षा विभाग के द्वारा पाठ्यपुस्तकों की मांग कर दी गई है। इसी कड़ी में लालबर्रा विकासखण्ड में स्थित शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक स्कूल के लिए म.प्र. पाठ्यपुस्तक निगम जबलपुर से ३ मई को हिन्दी माध्यम की कक्षाओं के लिए ८०,८८५ पुस्तकें आ चुकी है जिसे जनपद शिक्षा केन्द्र में रखा गया है जहां से स्कूलों को वितरण किया जायेगा। जिसमें कुछ विषयों की पुस्तकें आना बाकी है जिसमें कक्षा पहली का गणित, दूसरी का गणित, कक्षा ६ छटवीं का विज्ञान, सहायक वाचन, कक्षा ७ वीं का हिन्दी एवं कक्षा ८ वीं का सामाजिक राजनीति जीवन की एवं अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें आना शेष है। आपकों बता दे कि प्रतिवर्ष नया सत्र प्रारंभ होने के कई दिन बित जाने के बाद भी पाठ्यपुस्तके नही आती थी जिससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती थी परन्तु इस वर्ष शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूल का नया सत्र प्रारंभ होने के पूर्व ही शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के लिए पाठ्यपुस्तक शासन के द्वारा भेज दिया गया है जिससे स्कूल प्रारंभ होते हुए ब’चों को पाठ्यपुस्तक का वितरण कर दिया जायेगा जिसके बाद पढ़ाई प्रारंभ हो जायेगी जिससे ब’चों की पढ़ाई अ’छी होने से परीक्षा परिणाम भी अ’छा आयेगा। नया शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के पूर्व ही लालबर्रा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक स्कूलों के ८ कक्षाओं के लिए ३८ टाइटल (अलग-अलग कक्षा के विषयवार) पुस्तकें आ चुकी है जिसमें कुछ कक्षाओं की एक-एक विषय की पुस्तकें आना बाकी है और अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें जो जल्द ही आ जाने की बात शिक्षा विभाग के द्वारा कही जा रही है।

दूरभाष पर चर्चा में बीआरसी श्रीराम तुरकर ने बताया कि नया शिक्षण सत्र २०२३-२४ के लिए लालबर्रा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक स्कूल के लिए हिन्दी माध्यम की कक्षाओं के लिए ३ मई को म.प्र. पाठ्यपुस्तक निगम जबलपुर से ८ कक्षाओं के लिए अलग-अलग विषय की ८०८८५ पुस्तकें आ चुकी है जिसमें कुछ कक्षाओं की गणित, हिन्दी, सहायक वाचन व अन्य विषय के साथ ही अंगे्रजी माध्यम की कक्षाओं की पुस्तकें नही आई है वे भी जल्द आ जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here