नगर के वार्ड नंबर 1 और 14 के मध्य से गुजरने वाली ढुटी बांध की नहर पर नगर पालिका के द्वारा पाइप लाइन बिछाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नल जल व्यवस्था बनाने के लिए नहर के ऊपर पाइप डाला गया था। जिसका लालकिवाड़ी के पास से पिल्लर पानी के बहाव से क्षतिग्रस्त हो गया था। कभी भी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होकर नल जल योजना बाधित हो सकती थी। इस विषय को बालाघाट एक्सप्रेस दैनिक अखबार के द्वारा प्रमुखता से उठाया गया जिसका खबर का असर यह हुआ कि नगर पालिका के द्वारा उक्त विषय पर ध्यान देते हुए सुधार कार्य करवाया गया। जिसमें नगर पालिका के द्वारा पूर्वक के बने पिल्लर को व्यवस्थित कर कंक्रीटिंग कर स्थाई व्यवस्था बनाई गई है। जिससे कि नल जल योजना की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त ना हो और भविष्य में सुचारू रूप से पानी की पूर्ति की जा सके।
वार्डवासियों में हर्ष व्याप्त
यहां यह बताना लाजमी है कि इस बड़ी नहर पर से गुजरी पाइपलाइन वार्ड नंबर 1 के वार्डवासी व वार्ड नंबर 14 के वार्डवासियों के पानी की जरूरत को पूरा करती है। यदि यह भविष्य में छतिग्रस्त हो जाती है तो जिसके निर्माण में समय लगता है तो वहीं वार्ड वासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता। जिसके लिए वार्डवासी सहित सभी लोग उक्त मरम्मत कार्य को जल्द पूर्ण करने की मांग कर रहे थे। ऐसे में मांग पूरी होने से सभी में हर्ष व्याप्त है।
नगर पालिका ने की स्थाई व्यवस्था
गौरतलब है कि यह नहर ढुटी बांध से जुड़ा हुआ है जहां पर पानी खैरलांजी के अंतिम ग्राम तक पहुंचता है। ऐसे में पानी के बहाव से पूर्व में बना पिलर जमीन छोड़ चुका था साथ ही तिरछा हो गया था जिससे पानी के संकट का भय लोगों को लग रहा था किंतु नगर पालिका के द्वारा उक्त विषय में संज्ञान लेते हुए मशीनों से पिल्लर को सीधा कर कंक्रीट डालकर स्थाई व्यवस्था की गई है ताकि भविष्य में उक्त पिल्लर किसी प्रकार से छतिग्रस्त ना हो।
इनका कहना है
नगर के मध्य से गुजरी बड़ी नहर पर नल जल योजना की पाइप लाइन डाली हुई है जो पानी के बहाव से पिल्लर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे पाइपलाइन भी छतिग्रस्त होने की संभावना बनी हुई थी जिसका नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ के निर्देश पर सुधार कार्य कर स्थाई समाधान किया गया है।