नल-जल योजना की पाईपलाईन हुई क्षतिग्रस्त, हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बहा

0

हाई स्कूल मार्ग का आरईएस विभाग के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, शुक्रवार को सुबह ११ बजे जेसीबी मशीन से सड़क निर्माण के लिए खुदाई कर मैदान को समतल किया जा रहा था तभी नगर मुख्यालय के हाई स्कूल मार्ग स्थित वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति के पीछे स्थित पानी टंकी के सामने से नल-जल योजना की पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बहते रहा जिसकी जानकारी लगने के बाद तत्काल पीएचई विभाग के द्वारा पानी प्रदाय करना बंद किया गया। नल-जल योजना की पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो जाने से नगर मुख्यालय के कुछ वार्डों में शाम के समय पानी नही मिलने लोगों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं नल-जल योजना की पाईपलाईन क्षतिग्रस्त हो जाने की जानकारी लगने के बाद पीएचई विभाग के कर्मचारी पहुंचकर क्षतिग्रस्त पाईपलाईन का मरम्मत कार्य कर रहे है जिसका कार्य पूर्ण होने के बाद पानी प्रदाय किया जायेगा।
आपकों बता दें कि वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति लालबर्रा के पीछे विगत वर्षों पूर्व पीएचई विभाग के द्वारा पानी टंकी का निर्माण किया गया था और इस पानी टंकी के माध्यम से पाईपलाईन के द्वारा नगर के कुछ वार्डों को पानी प्रदाय किया जाता है परन्तु हाई स्कूल मार्ग का निर्माण करने के लिए गत दिवस विश्राम गृह के सामने पंचायत का बना हुआ पंप हाउस के भवन को तोड़ा गया था एवं पंप हाउस को दुसरे स्थान पर स्पिट कर पानी प्रदाय किया जा रहा है परन्तु शुक्रवार को प्रात: ११ बजे सड़क निर्माण के लिए खुदाई व समतलीकरण करते समय पानी टंकी के सामने से नल-जल योजना की पाईपलाईन फूट जाने से हजारों लीटर पानी सोसायटी के सामने से बहने के कारण सोसायटी में राशन एवं खाद लेने आने वाले ग्रामीणजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही पाईपलाईन फूट जाने के कारण शाम के समय कुछ वाडऱ्ों में पानी प्रदाय नही किया गया जिससे लोगों को पानी के लिए परेशान भी होना पड़ा है। नगर के जागरूक नागरिक एवं वार्डवासियों ने शासन-प्रशासन से क्षतिग्रस्त पाईपलाईन का मरम्मत कार्य करवाकर पानी प्रदाय करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here