नवंबर में लॉन्च होंगे ये 7 स्मार्टफोन, इनमें वनप्लस से लेकर वीवो तक शामिल

0

साल 2021 के आखिरी दो महीने बचे हैं। त्योहारी सीजन में स्मार्टफोन लवर्स के लिए कई नए फोन आने वाले हैं। कुछ कंपनियों ने नवंबर में अपने फोन मार्केट में उतारने के संकेत दिए है। जिसमें OnePlus, Xiaomi, Iqoo और Jiophone सहित फोन शामिल हैं। आइए जानते इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में।

1. JioPhone Next

रिलायंस जियोफोन नेक्सट 4 नवंबर को लॉन्च किया है। यह पहला स्मार्टफोन जियो और गूगल द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 2जीबी/32जीबी स्टोरेज सपोर्ट है। यह फोन क्वालकॉम क्वाड-कोर चिपसेट पर चलता है। इसमें 3500mAh की बैटरी है। जियोफोन नेक्स्ट रिटेल स्टोर्स और जियो की वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है।

2. OnePlus 9RT

वनप्लस अपनी सीरीज 9 का विस्तार करते हुए OnePlus 9RT को लॉन्च करने वाली है। इसमें 6.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट होगा। वहीं क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट आएगा। रिपोर्ट के अनुसार 9RT तीन प्रकार के स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। इसमें 50MP, 16MP और 2MP के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। फ्रंट कैमरा 16MP का होने की उम्मीद है। OnePlus 9RT में 4,500mAh की बैटरी हो सकती है।

3. Xiaomi Redmi Note 11

चीन की स्मार्टफोन कंपनी भारतीय बाजार में कुछ बदलाव के साथ फोन लॉन्च कर सकती है। Redmi Note 11 में 6.67 इंच का डिस्प्ले होगा। जिसमें 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टेरोज मिलेगा। स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी का पावर आएगा।

4. iQOO 8 Pro

स्मार्टफोन कंपनी ने अगस्त में 8 प्रो की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया है। स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्पेस हो सकता है। 8 प्रो में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16MP का सिंगल सेल्फी लेंस भी होगा। IQOO 8 Pro के 4,500mAh की बैटरी और फास्ट चार्जर होने की उम्मीद है।

5. POCO M4 Pro

पोको इस महीने M4 Pro लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। इसमें 6.6 इंच के डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट आने की उम्मीद है। स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ-साथ 50MP रिजॉल्यूशन के साथ 16 मेगापिक्सल होगा। POCO M4 Pro में मीडियाटेक का डाइमेंशन SoC भी होगा, जो 8GB रैम और 12GB इंटरनल मेमोरी सपोर्ट करेगा। फोन की बैटरी 5,000mAh की हो सकती है।

6.Vivo V23E

वीवो इस महीने एंट्री लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने V23E के आधिकारिक लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है। Vivo V23E में एक ड्यू-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगा। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा होगा। फोन के अंदर 4,030mAh की बैटरी के लिए फोन का प्रमुख आकर्षण 44W फास्ट चार्जिंग होगा।

7. Lava Agni 5G

भारतीय फोन निर्माता कंपनी लावा AGNI 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस डिवाइस को हाल ही में टीज किया गया। यह 9 नवंबर को लॉन्च होने वाला था, लेकिन कंपनी ने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से इसे हटा दिया है। उम्मीद है कि महीने के दूसरे हफ्ते तक लॉन्च की उम्मीद कर रहे हैं। स्मार्टफोन में 90Hz पंच-होल डिस्प्ले, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा और एक डाइमेंशन 810 SoC, 5000mAh की बैटरी और आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 11 सपोर्ट करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here