नवदुर्गा उत्सव समिति की बैठक संपन्न

0

नगर के वार्ड नं 5 स्थित कैलाशा भवन में 10 सितंबर को नवदुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड वारासिवनी की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक नवदुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा की अध्यक्षता में प्रारंभ की गई। जिसमें इस वर्ष नवदुर्गा उत्सव समिति के द्वारा दुर्गा उत्सव को बीते वर्षों से और भव्य बनाए जाने को लेकर विचार मंथन किया गया। इस वर्ष किस प्रकार से कार्यक्रम आयोजित होगी उस पर चर्चा की गई जिससे कि इस वर्ष हर वर्ष की अपेक्षा अति भव्य कार्यक्रम किया जा सके।

विदित हो कि नवदुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड के द्वारा लगातार 20 वर्षों से महानगरों की तर्ज पर दुर्गा उत्सव मनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें फिल्मी दुनिया सहित नामी संगीत हस्तियां व नामचीन कलाकारों के कार्यक्रम किये जाते रहे है। नगर वह क्षेत्र को हर बार कुछ नया देने का काम दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा किया जाता रहा है। जिसकी चर्चा बालाघाट जिले ही नहीं अपितु महाकौशल सहित पूरे मध्य प्रदेश और विदर्भ महाराष्ट्र में की जाती है। ऐसे में लकी कूपन ड्रॉ जिसमें आकर्षक महंगे इनाम की श्रृंखला रखी जाती रही है। जिसको लेकर गहन विचार मंथन कर निर्णय लिया गया कि इस वर्ष गरबा को और ज्यादा आकर्षक और भव्य बनाने का कार्य किया जाएगा वहीं प्रतिवर्ष अनुसार माता रानी का भव्य दरबार के साथ सभी आयोजन किए जायेगे। शरद पूर्णिमा पर बड़े बड़े नामचीन कलाकार के कार्यक्रम और लकी कूपन ड्रॉ के आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर संजयसिंह चंदेल अरमान खान मयंक चौबे अमन खोसला आशीष सिंह शलभ सिंह बैस सहित नवदुर्गा उत्सव समिति पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।

नवदुर्गा उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सिंह कछवाहा ने पदमेश से चर्चा में बताया कि सभी को पता है कि वारासिवनी का दुर्गा उत्सव नवदुर्गा उत्सव समिति के द्वारा भव्य स्तर पर मनाया जाता है। इसी परंपरा के अनुसार यह 21वां वर्ष है जिसे और भव्य बनाने के लिए प्रथम बैठक रखी गई थी। सभी को पता है पिछली बार आकर्षक भव्य पंडाल बनाया गया था इस तरह इस बार भी माता रानी का भव्य दरबार स्वर्ण मंदिर के रूप में बनाया जायेगा। जिसे बनाने के लिए पिछली बार की तरह ही कोलकाता के कलाकार यहां पर पांडाल तैयार करेंगे। इस दौरान उपहार कार्यक्रम भी रखा गया है जिसमें 10 रुपये का कूपन होता है वह हर बार की तरह जैसे पहले कार भी हमारे द्वारा दी गई है तो इस बार भी अच्छे ही नाम होगी। वही दशहरा के दिन जो भव्य रूप से भंडारा आयोजित किया जाता है जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं वैसा ही इस बार आयोजित होगा। इस बार पिछली बार से और हर बार से भव्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है।

अध्यक्ष श्री कछवाहा ने बताया कि क्षेत्र ही नहीं जिले को भी मालूम है कि शरद पूर्णिमा का हमारा एक सबसे बड़ा कार्यक्रम होता है जिसमें हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम को देखने के लिए आते हैं। जो हर बार भव्य होता है जिसे और बड़ा करने का प्रयास किया गया है जिसके लिए इंडियन आइडल के चार कलाकार को बुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें एक गायिका जो इंडियन आइडल में थी वह अब दुबई में रहती है जो दुबई से आने वाली है और पिछली बार जो राजपाल यादव गुलशन ग्रोवर को बुलाया गया था उसी तर्ज पर इस बार भी कोई बड़ा अभिनेता को बुलाने की तैयारी की जा रही है। यह दुर्गा उत्सव हर बार की तरह से बहुत बड़ा होने वाला है साथ में जो गरबा बहुत फेमस हमारा है उसे बड़ा कर दिया गया है जिसमें बाहर के कलाकार आएंगे जो इस बार हर बार से कई ज्यादा बड़ा होने जा रहा है। इस प्रकार से आती भव्य दुर्गा उत्सव मनाने का प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है और माता रानी के आशीर्वाद से इसमें हम सभी सफल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here