नवरात्रि के दौरान अब ट्रेन में ही यात्रियों को व्रत की थाली मिलेगी

0

नवरात्रि के दौरान अब ट्रेन में ही यात्रियों को व्रत की थाली मिलेगी।आगामी दो अप्रैल से पूरे नवरात्रि में आईआरसीटीसी के बिना प्याज, लहसुन और सेंधा नमक से बने पकवान यात्री अपनी सीट पर मंगवा पाएंगे।पहली बार ट्रेन में व्रत की थाली का इंतजाम किया गया है। इसकी कीमत 99 रु से 250 रु के बीच होगी। सबसे कम कीमत साबूदाने की खिचड़ी की 99 रु है। कीमत चार अलग-अलग तरह की थालियों की है। ये करीब-करीब 250 रु तक जाएंगी, इसमें फ्रेश जूस भी होगा। फलाहार का भी प्रावधान रखा गया है। साबूदाने की खिचड़ी के साथ साथ कुट्टू के आटे के पकौड़े और खासकर इसकी रोटियां ऐसी सब चीजे भी रखी गई हैं।
इसके अलावा सीताफल खीर, साबूदाना टिक्की, आलू चाप, पनीर मखमली, पराठा, अरबी मसाला थाली में परोसे जाएंगे। इनमें न प्याज होगा और न ही लहसुन।ये खाना सेंधा नमक, घी और सफेद मक्खन से तैयार किया जाएगा।आईआरसीटीसी प्रवक्ता ने बताया कि ये थाली तीन अलग-अलग माध्यम से ऑर्डर की जा सकेंगी। पहला 1323 पर डायल करिए और खाने का ऑर्डर दे दीजिए। दूसरा ecatering।irctc।co।in इसके ऊपर खाने का ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं और तीसरा App के जरिए भी आप ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं food on track आईआरसीटीसी का अपना एक app है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here